जिला कारागृह में 131 ने करवाया पंजीकरण, 3 ने जताई नशा छोडऩे की इच्छा : डॉ. नवनीत शर्मा
मानस अभियान : जिला कारागृह में नशा मुक्ति शिविर आयोजित
हनुमानगढ़। गुरुवार 26 दिसम्बर को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित जिला कारागृह में मानस अभियान के तहत नशामुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में आयोजित शिविर में मरीजों की जांच कर उपचार शुरु किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा, मनोचिकित्सक डॉ. ओपी सोलंकी, जेल उपअधीक्षक योगेश कुमार तेजी एवं त्रिलोक शर्मा ने मरीजों को नशे से हो रहे नुकसान की जानकारी दी तथा उन्हें नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में 131 मरीजों ने उपचार के लिए अपना पंजीकरण करवाया। डॉ. सुमित सिहाग सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी शिविर में सेवाएं दीं। नशा मुक्ति शिविर का उद्देश्य नशे का सेवन कर रहे लोगों को उनकी इच्छानुरूप उपचार और काउंसलिंग की सहायता से नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को हनुमागनढ़ जंक्शन स्थित जिला कारागृह में नशामुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. ओपी सोलंकी, डॉ. सुमित सिहाग सहित अन्य चिकित्सकीय स्टाफ ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए मरीजों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया और उन्हें इस बुरी लत को छोडऩे के लिए प्रेरित किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि आज के कैम्प में 131 मरीजों का पंजीकरण किया गया। इसमें से नशों का सेवन करने वाले 128 मरीज थे। डॉ. शर्मा ने बताया कि कैम्प के दौरान सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 3 मरीजों ने नशा छोडऩे की इच्छा जताई। शिविर में मेडिकेटेड एवं चिट्टे के 124 मरीज थे। काउंसलिंग एवं उपचार के उपरांत सभी को लगातार नशा करते रहने के हानिकारक प्रभावों से भी अवगत करवाया। अंत में सभी को नशा छोडऩे की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान डॉ. नवनीत शर्मा ने कैदियों को दिए जाने वाले भोजन व्यवस्था की जांच की एवं खाद्य सामग्री रखने के स्टोर का भी निरीक्षण किया। डॉ. शर्मा ने जेल की व्यवस्थाओं पर सन्तोष जाहिर करते हुए कहा कि भोजन संग्रहित करने एवं भोजन बनाने वाले स्थान पर साफ-सफाई आवश्यक रूप से रखी जावे।
सीएचसी गांधीबड़ी, पीएचसी मेघाना एवं सीएचसी पीलीबंगा में नशामुक्ति चिकित्सा शिविर शुक्रवार को
हनुमानगढ़। जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में जिले में आयोजित मानस अभियान के तहत शुक्रवार 27 दिसम्बर को खण्ड भादरा की सीएचसी गांधीबड़ी, खण्ड नोहर की पीएचसी मेघाना एवं खण्ड पीलीबंगा सीएचसी पीलीबंगा में नशा मुक्ति चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। सीएचसी गांधीबड़ी में मनोचिकित्सक डॉ. सुनील कुमार, पीएचसी मेघाना में डॉ. मनोज डूडी एवं सीएचसी पीलीबंगा में मनोचिकित्सक डॉ. ओपी सोलंकी प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक नशा छोडऩे के इच्छुक रोगियों की काउंसलिंग कर उनका उपचार करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की कि 27 दिसम्बर शुक्रवार को आयोजित होने वाले नशा मुक्ति शिविर में नशों का सेवन करने वाले मरीजों की काउंसलिंग आवश्यक रूप से करवाएं ताकि जिला हनुमानगढ़ के युवाओं को नशे के चंगुल से मुक्त करवाने के प्रयास में सफल हो सकें।
0 Comments