The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

भ्रष्टाचार के खिलाफ हर शिकायत पर होगी कार्रवाई : एसीबी*

 *भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों को किया जागरूक, हर शिकायत पर होगी कार्रवाई : एसीबी*







हनुमानगढ़, 17 जुलाई। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ द्वारा गुरुवार को ग्राम जोड़किया में जनजागरूकता एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधा पालावत ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, किसानों और युवाओं को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करना और सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना रहा।


जनसंवाद के दौरान सुधा पालावत ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्यप्रणाली, आय से अधिक संपत्ति, पद के दुरुपयोग, ट्रैप कार्रवाई और आकस्मिक चेकिंग की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आमजन किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन 9413502834 के माध्यम से कर सकते हैं। साथ ही एसीबी चौकी का संपर्क नंबर 01552-260776 भी साझा किया गया। उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि वे न केवल स्वयं जागरूक बनें, बल्कि अन्य ग्रामीणों को भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करें और शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे आए।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याए  सुनी और भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों को बेझिझक दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जनभागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। इसी क्रम में एसीबी टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़किया में विद्यार्थियों और शिक्षकों को भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्यप्रणाली और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया। विद्यार्थियों से भ्रष्टाचार विरोधी संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के स्थापना दिवस (15 जुलाई) के अवसर पर जारी किए गए पोस्टरों को ग्राम पंचायत, पटवार भवन, कृषि कार्यालय जोड़किया सहित जंक्शन में जिला कलेक्टर कार्यालय, सीएमएचओ कार्यालय, जिला परिषद, सिंचाई विभाग और अन्य शासकीय कार्यालयों में चस्पा किया गया। कार्यक्रम में एसीबी टीम के राजेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक संदीप, हेडकांस्टेबल रामजस, महिला कांस्टेबल गुरप्रीत सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

___

Post a Comment

0 Comments