ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने जोनी मक्कड़ को जयपुर शहरी का जिला अध्यक्ष बनाया ।
जयपुर 23 नवंबर। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने संगठन के राजस्थान के श्रीगंगानगर विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी रजनेश बहल की अनुशंसा तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा के अनुमोदन पर जयपुर निवासी कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष, मालवीय नगर विधानसभा के सूर्यवंशी जोनी मक्कड़ को जयपुर शहरी (1) के जिला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है।
ज्ञातव्य हो कि समाज सेवी जोनी मक्कड़ टांक बिरादरी जयपुर के जॉइंट सेक्रैटरी भी हैं। इससे पूर्व आदर्श विकास समिति , आदर्श नगर , जयपुर के अध्यक्ष भी रहे हैं। समय समय पर ब्लड कैंप करवाना, समय समय पर मैरिज सर्टिफिकेट कैंप लगवाना, समय समय पर टांक बिरादरी क्रिकेट लीग करवाना, माता रानी के आशीर्वाद से समय समय पर माता रानी का जागरण करवाना तथा सभी पंजाबियों को एक साथ लेकर पंजाबी क्रिकेट लीग का आयोजन करने जैसे सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं।
नवनियुक्त जयपुर शहरी (1) जिला अध्यक्ष को जिला के अंतर्गत आने वाली आठ विधानसभाओं क्रमशः आदर्श नगर, मालवीय नगर, किशन पोल,हवामहल, बगरू, सांगानेर, सिविल लाइंस, विद्याधर नगर में सामान्य, महिला एवं युवा विधानसभा अध्यक्षों एवं कार्यकारिणियों के गठन की जिम्मेवारी भी केंद्रीय नेतृत्व, जयपुर शहरी (1) जिला के सक्रिय तथा वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशविरा करके करने की दी गई।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी जोनी मक्कड़ ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा, राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा, सूर्यवंशी रजनेश बहल का आभार जताया और उनको विश्वास दिलाया कि जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा और उम्मीद से अधिक कार्य करके दिखाऊंगा।
जयपुर शहरी (1) जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ, सूर्यवंशी अंकुश फुटेला, सूर्यवंशी राजेश ठकराल, सूर्यवंशी पूजा लूथरा सचदेवा (पार्षदा), सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा, सूर्यवंशी राखी मक्कड़, सूर्यवंशी डॉ. संजय मुंजाल, सूर्यवंशी रामचंद्र ढींगड़ा, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी संजय भयाणा ने स्वागत किया और सूर्यवंशी जोनी मक्कड़ को बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।
संलग्न : नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी जोनी मक्कड़ का फाईल फोटो।
जारीकर्ता :
सूर्यवंशी कमल हांडा
राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी, भारत
मोबाइल नंबर 9254056789
0 Comments