The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सूर्यवंशी राजिन्द्र पाहुजा को करनाल का जिला अध्यक्ष बनाया

ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सूर्यवंशी राजिन्द्र पाहुजा को करनाल का जिला अध्यक्ष बनाया।



करनाल, 24 नवम्बर। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा के अनुमोदन पर करनाल निवासी सूर्यवंशी राजिन्द्र पाहुजा को उनकी संगठन के प्रति  लग्न, मेहनत, समर्पण एवं कर्मठता  को देखते हुए ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के करनाल जिला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है।

       नवनियुक्त करनाल जिला अध्यक्ष को जिला के वरिष्ठ, सक्रिय सदस्यों एवं राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श करके करनाल जिला के अन्तर्गत आने वाली पांचों विधानसभाओं क्रमशः घरौंडा, करनाल, इंद्री, असंध, नीलोखेड़ी में सामान्य, युवा एवं महिला विधानसभा अध्यक्षों एवं कार्यकारिणियों की  गठन करने की जिम्मेवारी भी केंद्रीय नेतृत्व, करनाल जिला के सक्रिय तथा वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशविरा करके करने की दी गई। 


नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी राजिन्द्र पाहुजा ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा, राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा का आभार जताया और उनको विश्वास दिलाया कि जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा और उम्मीद से अधिक कार्य करके दिखाऊंगा।

            सूर्यवंशी राजिन्द्र पाहुजा की नियुक्ति पर प्रदेश प्रवक्ता सूर्यवंशी विनोद अरोड़ा, सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ, सूर्यवंशी जितेंद्र मोंगा, सूर्यवंशी सुदर्शन नरूला, सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा, सूर्यवंशी परमजीत कोचर, सूर्यवंशी अनिता धमीजा, सूर्यवंशी सुभाष मेहंदीरत्ता, सूर्यवंशी अशोक बाघला, सूर्यवंशी कपिल खत्री, सूर्यवंशी सुभाष मेहता, सूर्यवंशी प्रवीन मोंगा, सूर्यवंशी ओमप्रकाश सचदेवा,  सूर्यवंशी टीकम चंद जग्गा, सूर्यवंशी रमेश सेठी, सूर्यवंशी सतभूषण ग्रोवर, सूर्यवंशी डॉ. संजय मुंजाल, सूर्यवंशी रामचंद्र ढींगड़ा, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी संजय भयाणा ने सूर्यवंशी राजिन्द्र पाहुजा की नियुक्ति का स्वागत किया और बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।


संलग्न : नवनियुक्त ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के करनाल जिला के जिला अध्यक्ष की फ़ाइल फोटो।



जारीकर्ता : 

सूर्यवंशी कमल हांडा

राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी, भारत

मोबाइल नंबर 9254056789

Post a Comment

0 Comments