The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

अनुपस्थित मिले 4 बीएलओ को कारण बताओं नोटिस

 मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान, अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण*


*अनुपस्थित मिले 4 बीएलओ को कारण बताओं नोटिस*





हनुमानगढ़, 24 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 01 जनवरी, 2025 को या इससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाकर मतदाता सूचियों को अपडेट किया जा रहा है। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 24 नवम्बर, रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान आयोजित किया गया। जिस दौरान सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने निर्धारित बूथ पर उपस्थित रहे और मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन आदि से संबंधित दावे आपत्तिया प्राप्त की गईं। 

विशेष अभियान के दौरान बीएलओ की बूथ पर उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा आमजन को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने हेतु एडीएम नोहर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, उप पंजीयक हनुमानगढ़, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम ने धोलीपाल, रोड़ावाली क्षेत्र में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीना ने केलनियां, पूरबसर, बिसरासर, पल्लू, ब्रह्मसर तथा धन्नासर क्षेत्र के 15 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान लगभग 5500 नये मतदाताओं के आवेदन प्राप्त हुए। औचक निरीक्षण के दौरान पूरबसर भाग संख्या 157, पल्लू भाग संख्या 172, ब्रह्मसर भाग संख्या 4 धन्नासर सहित कुल 4 बीएलओ अनुपस्थित मिले, इन बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब करने के निर्देश दिये गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं बीडीओ आदि को फील्ड में निरीक्षण कर बीएलओ के कार्य की मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए। ताकि कोई मतदाता पंजीकरण से शेष ना रहे और निर्वाचन विभाग की ओर से आवंटित लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की है कि मतदाता सूची में नाम जुडवाने, हटवाने तथा संशोधन के लिए आवेदन 28 नवम्बर, 2024 तक ऑनलाईन या ऑफलाईन जमा करवाए जा सकते हैं। इसलिए 01 अक्टूबर 2007 से पूर्व की जन्मतिथि वाले व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु आवेदन अवश्य करें।

Post a Comment

0 Comments