*एमएसएमई कॉन्क्लेव में 10 हजार उद्यमियों ने किया रजिस्ट्रेशन*
*औद्योगिक माहौल के लिए सिंगल विंडो सिस्टम करें साकार*
*प्रदेश की इकोनॉमी एक ट्रिलियन होने की संभावना- ओझा*
*(एमएसएमई कॉन्क्लेव की कोर टीम ने की समीक्षा)*
जयपुर, 24 दिसंबर।
प्रदेश में औद्योगिक माहौल बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को साकार करने की जरूरत है क्योंकि जब भी कोई उद्यमी कोई नया उद्यम शुरू करता है, तो उसे कम से कम 20 से अधिक विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं और आखिरकार वो निवेश नहीं हो पाता। ये कहना है लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा का. वे आज राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत 11 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे एमएसएमई कॉन्क्लेव की तैयारियों के सिलसिले में लघु उद्योग भारती की कोर टीम की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
सेवा सदन, सहकार मार्ग स्थित संगठन के प्रदेश कार्यालय में रखी गई इस बैठक में श्री ओझा ने कहा कि 20 लाख से अधिक के एमओयू अभी तक हो गए हैं और ये आकड़ा और भी ऊपर जा सकता है, लेकिन अगर इसके आधे भी धरातल पर आकार लेते हैं, तो प्रदेश की इकोनॉमी एक ट्रिलियन तक पहुँच सकती है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित राजस्थान के लिए काम करना जरूरी है।
एमएसएमई कॉन्क्लेव के संयोजक महेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि कॉन्क्लेव को लेकर उद्यमियों में बहुत उत्साह है और अभी तक 10 हजार से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जो कि आयोजन स्थल की क्षमता से बहुत ज्यादा है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव श्री नरेश पारीक, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण जाजोदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना और नटवरलाल अजमेरा, जयपुर अंचल अध्यक्ष सुधीर गर्ग, महामंत्री सुश्री सुनीता शर्मा, विष्णु शर्मा, नवरतन नरानिया, उदय भुवालका और पंकज गोयल भी मौजूद थे।
डॉ. संजय मिश्रा
मीडिया कोऑर्डिनेटरराइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट
एमएसएमई कॉन्क्लेव
9829558069
0 Comments