PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

*सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल अरशद अली पुलिस अधीक्षक से मिले*

*सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल अरशद अली पुलिस अधीक्षक से मिले*






 हनुमानगढ़ सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अशरद अली से शिष्टाचारवश भेंट कर हनुमानगढ़ जिले में स्वागत किया। मुलाकात के दौरान सीडब्ल्यूसी द्वारा किए जा रहे बाल हितार्थ कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए अध्यक्ष जितेंद्र गोयल की मुहिम "हर हाथ किताब" व "चरण पादुका अभियान" के बारे में बताया। ईंट भट्टों पर प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित निशुल्क पाठशालाएं व संस्कारित पाठशाला के विषय में जानकर जिला कप्तान ने इस पुनीत कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की। जिले में बाल अपराधों पर अंकुश लगाने व बाल भिक्षावृति एवं नशाखोरी से नोनिहालो के बचाव पर एक वृहद कार्य योजना तैयार करने बाबत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने हर संभव सहयोग का भरोसा देते हुए कहा कि जिले के पुलिसकर्मियों को गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।

Post a Comment

1 Comments