PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

सुरेशिया में स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, बिना डिग्री के लोगों का इलाज कर रहे झोलाछाप की दुकान पर लगवाया ताला

 सुरेशिया में स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, बिना डिग्री के लोगों का इलाज कर रहे झोलाछाप की दुकान पर लगवाया ताला




हनुमानगढ़। क्षेत्र में अवैध रूप से प्रैक्टिस कर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप एवं नीम हकीम के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलने पर कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत सुरेशिया में बिना डिग्री के लोगों का इलाज कर रहे झोलाछाप की दुकान की जांच की गई। निरीक्षण में वहां पर अव्यवस्थाएं होने पर दुकान को बंद करवाया गया और संचालक को पाबंद किया गया कि अगर दुबारा किसी का इलाज करते मिला, तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में संचालित अवैध क्लिनिक, अपंजीकृत डॉक्टर्स, झोलाछाप नीम हकीमों पर जानकारी मिलने पर कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा एवं डीईओ जसविन्द्रसिंह बराड़ ने हनुमानगढ़ जंक्शन में वार्ड नं. 56 में सुरेशिया में रतनसिंह नाम के व्यक्ति द्वारा खोली दुकान का निरीक्षण किया गया। दुकान में एक मरीज मिला, जिसके ड्रिप लगी हुई थी। डॉ. अखिलेश शर्मा ने मरीज से बात की, तो उसने बताया कि उसके लीवर में इन्फेक्शन है। रतनसिंह ने बताया कि उसके पास चिकित्सा संबंधी कोई डिप्लोमा या डिग्री नहीं है और ना ही वहां पर बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण किया जा रहा था। झोलाछाप के टेबल पर थर्मामीटर, स्टेथोस्कोप, एक बोतल हाइड्रोजन, निमोलानेशन पड़े मिले। अव्यवस्थाओं को देखते हुए रतनसिंह से दुकान बंद करवाई गई एवं उसे पाबंद किया गया कि आइन्दा वह लोगों का उपचार करते मिला, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी। 

Post a Comment

0 Comments