कृषि, योग और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही एसकेडी यूनिवर्सिटी: डिप्टी सीएम
एसकेडी कैंपस में प्रथम दीक्षांत समारोह: उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, एमजीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति मनोज दीक्षित, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार, ग्रेट खली, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोगों ने की शिरकत
कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व श्री गुरु गोबिंद सिंह चेरिटेबल टस्ट के चेयरमैन बाबूलाल जूनेजा और भाजपा नेता देवेंद्र अग्रवाल ने डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
हनुमानगढ़. राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहाकि गुणवत्ता व न्यायपूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना राष्टीय शिक्षा नीति का मकसद है। एसकेडी यूनिवर्सिटी इन उद्देश्यों को पूर्ण करने में सफल रही है। हनुमानगढ़ जिला कृषि प्रधान है और एसकेडी यूनिवर्सिटी कृषि के क्षेत्र में नवाचारों के माध्यम से सफलता का सोपान तय कर रही है। डिप्टी सीएम ने श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। हमें एक बार फिर वही गौरवशाली इतिहास दोहराना है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से प्रयासरत है। डॉ. बैरवा ने कहाकि भारत ने हमेशा ज्ञान की परंपरा से दुनिया को प्रभावित किया है। दीक्षांत समारोह में कला, वाणिज्य, विज्ञान, विधि, खेल शिक्षा, एम.फिल व इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी आदि से संबंधित करीब 162 से अधिक शोधार्थियों को विद्या वाचस्पति की उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन वरुण यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति मनोज दीक्षित, कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. अरुण कुमार, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन प्रहलाद टाक, दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली, पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल, विधायक हनुमानगढ़ गणेशराज बंसल, विधायक भादरा संजीव बेनीवाल, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, भाजपा नेता अमित चौधरी, पूर्व विधायक गुरदीप शाहपीनी, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, पूर्व आईजी गिरीश चावला, पैरा ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष पदमविभुषण अवार्डी देवेंद्र झाझड़िया आदि मौजूद थे।
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. मनोज कुमार दीक्षित ने कहाकि भारत जिस पथ पर चला है, उसमें शिक्षा की गुणवत्ता जरूरी है। साल 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देना बेहद जरूरी है।
कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. अरुण कुमार ने कहाकि अब समय आ गया है जब हमें देश को विकसित बनाने के लिए शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देना चाहिए। दीक्षांत समारोह में जो विद्यार्थी विद्या वाचस्पति उपाधि हासिल कर पाए हैं, उनसे समाज और देश को बड़ी उम्मीदें हैं। आशा है, वे इन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
डिप्टी सीएम ने की एसकेडी की सराहना
डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने एसकेडी यूनिवर्सिटी की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहाकि एसकेडी यूनिवर्सिटी ने योग में विश्व रिकार्ड बनाया, यह अपने आपमें काबिलेतारीफ हैं फिजियोथैरेपी सहित अन्य कोर्सेज की शुरूआत की जा रही है, इससे जाहिर होता है कि प्रबंधन युवाओं के भविष्य को लेकर सजग है। उन्होंने कहाकि एसकेडी की थीम बेहद सराहनीय है।
बैरवा ने किया मोदी का जिक्र
डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने अपने लिखित भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भी जिक्र किया। अंबेडकर का जिक्र करते हुए उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
एसकेडी यूनिवर्सिर्टी के कुलपति रामअवतार मीणा ने कहाकि साल 2018 में आज के ही दिन यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी। इन वर्षों में यूनिवर्सिटी से करीब 18 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने शिक्षा हासिल की।
दीक्षांत समारोह से पूर्व कैंपस में सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन का उद्घाटन किया गया। अतिथियों ने उद्घाटन के बाद कैंपस का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं को मुक्तकंठ से सराहा। इस मौके पर कलेक्टर कानाराम व एसपी अरशद अली आदि भी मौजूद थे। खास बात है कि मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश जूनेजा सूत्रधार की भूमिका में नजर आए। वे परदे के पीछे समस्त व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए थे। इस ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन में रजिस्टार डॉ सी.एम राजोरिया, कुलपति डॉ रामवतार मीणा , रिटायरड डी. जी. पी गिरीश चावला ,डॉ पवन वर्मा ,डॉ पुष्पेन्द्र ,डॉ सत्यनारायण नाइ ,डॉ शशि मर्होलिया ,डॉ स्वाति ओझा ,डॉ श्यामवीर ,डॉ रविन्द्र सिंह सुमल ,डॉ विक्रम ओळख ,डॉ अमर कुमार उप्पल ,प्रशासक संजीव शर्मा ,डॉ विक्रम मेहरा, एस के डी यूनिवर्सिटी पीआरओ मनीष कौशिक सहित दीक्षांत समरोह हेतु बनाई गई विभिन्न कमेटियों के सदस्यों का सहयोग रहा
समरोह में सफल मंच संचालन सुचेता जैन ने किया







0 Comments