सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल का बच्चों का भविष्य बचाने का प्रयास*
हनुमानगढ़ ऊंट गाड़ी पर छोटे बच्चो को गंभीर बीमारी से ग्रसित बताकर भिक्षा मांगने, जिला मुख्यालय राजीव चौक लालबत्ती चौराहे सिग्नल के पास नंग धड़ंग बच्चो से भिक्षा मंगवाने की लगातार मिल रही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने सिटी थाना पुलिस के साथ राजीव चौक पर औचक निरीक्षण किया तो बच्चों से भिक्षा मंगवा रहे परिवारों में भगदड़ मच गई। बच्चों के परिजन लाल बत्ती होने पर रुकने वाले वाहन चालकों से स्वयं व छोटे बच्चों से शीशे साफ करवाने का नाटक करते हुए भिक्षावृति करवा रहे थे। पुलिस जाब्ते के साथ सीडब्ल्यूसी टीम को देखकर परिजन मौके से भागने लगे। पुलिस और सीडब्ल्यूसी ने दो महिलाओं को काबू कर पूछताछ की तो पता चला कि वे बठिंडा पंजाब से यहां भिक्षावृति करने के लिए बच्चों को लेकर आए हैं। बच्चों से भिक्षावृति के सवाल पर परिजनों ने कहा कि छोटे बच्चों पर तरस खाकर वाहन चालक आसानी से नगद राशि दे देते हैं। टीम ने भविष्य में इसकी पुनरावृति ना करने के लिए पाबंद करते हुए 24 घण्टे में हनुमानगढ़ छोड़ अपने राज्य लौटने के लिए पाबंद किया सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने बताया कि ऊंट गाड़ो पर बच्चो को कैंसर पीड़ित, पोलियोग्रस्त बताकर तथा महिलाओं को गर्भवती एवम प्रसव अवस्था का नाटक कर भीख मांगने की आड़ में छोटी चोरियां करने के मामले बढ़ रहे थे जिसकी शिकायत मिलने पर कारवाई की गई है। बच्चों के परिजनों को बालश्रम, बाल भिक्षावृति बंद करवाकर उन्हें अध्ययन के लिए स्कूल में दाखिल कराने की हिदायत दी गई।जिससे बच्चे मुख्यधारा में आ सके






0 Comments