मौसमी बीमारियों से बचाव का ‘स्वच्छता‘ ही सबसे प्रमुख उपाय
- जिला कलेक्टर
- जिला कलेक्टर ने दिए, कार्यालयों में साफ-सफाई रखने के निर्देश
हनुमानगढ़, 30 सितम्बर। जिला कलेक्टर श्री काना राम ने सोमवार को विभागीय कार्यों और नषा मुक्त मानस अभियान की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों के संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूर्ण तैयारियां रखें। चिकित्सालयों में चिकित्सकों की समयबद्ध उपस्थिति, जांच उपकरणों और दवाईयों की उपलब्धता को तुंरत सुनिश्चित करें, ताकि उपचार में देरी नहीं हो।
जिला कलेक्टर ने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव का सबसे अच्छा उपाय स्वच्छता ही है। इसलिए अपने-अपने कार्यालयों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। जिलेवासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक करें। नगर परिषद प्रत्येक गली-मौहल्ले में नियमित फोगिंग कराए। उन्होंने विद्युत लाइनों के नजदीक पेड़ छटाई के लिए विद्युत कट करने की सूचना जिलेवासियों को देने के निर्देश दिए।
श्री काना राम ने कहा कि किसान खेत में पराली नहीं जलाई जाए, इसके लिए कृषि विभाग उन्हें जागरूक करें। सभी विभाग जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आवारा पशुओं को गौशाला—नंदीशालाओं में छोड़ने के निर्देश दिए। पीएचईडी अधिकारी डिग्गियों की सफाई कराए। घरों में पहुंचने वाले पानी की जांच नियमित कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
जिला कलेक्टर ने नशा मुक्त मानस अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नशे से न केवल स्वास्थ्य बिगड़ता है, बल्कि पारिवारिक माहौल भी खराब होता है। इसलिए मानस अभियान को ‘मन‘ से जोड़कर नशा मुक्त जिले़ की संकल्पना को साकार करें। सीएमएचओ नशा मुक्ति काउंसलिंग की हेल्पलाइन पर आए काॅल का नियमित फाॅलोअप करें। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर शिविर लगाए जाए।
— कार्यालयों में ई-शपथ के क्यूआर कोड
जिलेवासियों को नशा मुक्ति के लिए ई-शपथ दिलाई जाएगी। जिला कलेक्टर ने सभी राजकीय कार्यालयों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआर कोड चस्पा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस और औषधि नियंत्रक टीम को नशा रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाईयां कराने के निर्देश दिए।
बैठक में पीएचईडी, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, पशुपालन, कृषि, महिला एवं बाल विकास, राजीविका, पंचायती राज, शिक्षा, औषधि नियंत्रक, श्रम, आबकारी सहित अन्य विभागों की प्रगति और मानस अभियान में किए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने प्रगति बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।






0 Comments