*एसकेडीयू में शहीदी दिवस पर स्टूडेंट्स ने अर्पित की श्रद्धांजलि*
हनुमानगढ़, 23 मार्च।
श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को नमन करते हुये भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। विधि विभाग के डॉ. विक्रम मेहरा ने विद्यार्थियों को शहीद भगत सिंह की जीवनी से प्रेरणा लेने के लिये प्रेरित किया ।
डॉ. मेहरा ने भगत सिंह के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में भगत सिंह जैसा जूनुन रखना चाहिए, ताकि उन्हेें अपने लक्ष्य प्राप्ती में सफलता मिले। उन्होंने विद्यार्थियों को भगत सिंह की तरह स्वतंत्र विचार एवं अन्याय के खिलाफ लड़ने हेतु प्रेरित किया। विद्यार्थियों द्वारा भगत सिंह द्वारा कहे गये शब्द ‘‘इन्कलाब जिन्दाबाद’’ के स्वर से विभाग का वातावरण ‘‘देश भक्तिमय’’ हो गया। इस अवसर पर विधि संकाय के फैकल्टी मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स उपस्थित थे।
0 Comments