सत्यापन प्रक्रिया में सही पाई गई बीमा पॉलिसियों का भुगतान 10 जून तक हो
सत्यापन प्रक्रिया में सही पाई गई बीमा पॉलिसियों का भुगतान 10 जून तक हो, जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय फसल बीमा शिकायत निवारण समिति की बैठक में दिए निर्देश*
*जिले के अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना से करें लाभान्वित-जिला कलक्टर*
हनुमानगढ़, 9 मई। प्रधानमंत्री फसल योजनान्तर्गत फसल बीमा खरीफ एवं रबी 2022-23 में फसल बीमा संबंधी प्रावधानुसार आज मंगलवार को जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार की अध्यक्षता में जिला कलक्टर सभागार में बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि सभी स्टैकहॉल्डर्स आपसी समन्वय कर जिले के अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना से लाभान्वित करें । जिला कलक्टर ने एक सप्ताह में रिजेक्टेड बीमा पॉलिसियों की जांच कृषि विभाग एवं फसल बीमा कम्पनी द्वारा आपसी समन्वय से कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए । जिला कलक्टर ने सत्यापन प्रक्रिया में सही पाई गई बीमा पॉलिसियों का भुगतान 10 जून, 2023 तक किए जाने के एआईसी को निर्देश दिए।
बैठक में जिले के कृषि विभाग के अधिकारी, फसल बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लि0 के राज्य स्तरीय अधिकारी श्री तरूण कुमार, श्रीमती सरीता यादव व श्री सचिन कुमार एवं जिला स्तरीय अधिकारी श्री राजेश सिहाग, आर्थिक एंव सांख्यिकी, सहायक निदेशक श्री विनोद गोदारा,अग्रणी जिला प्रबंधक एसबीआई श्री राज कुमार व जिले के अन्य अधिकारीगण तथा किसान प्रतिनिधि श्री मंगेज चौधरी व अन्य प्रगतिशील कृषक आदि ने भाग लिया। बैठक का मुख्य एजेंडा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत गत फसल, मौसम वर्षों में लंबित फसल बीमा दावा क्लेम भुगतान व फसल मौसम रबी 2022-23 में सुचारू रूप से फसल कटाई प्रयोग का आयोजन किया जाना था ।
बैठक में कृषि (विस्तार) संयुक्त निदेशक श्री दानाराम गोदारा ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2022-23 में 25 लाख 14 हजार फसल बीमा पॉलिसियां एआईसी कंपनी द्वारा सृजित की गई है। फसल मौसम खरीफ 2021 में बीमा कम्पनी द्वारा 341.51 करोड़ रूपए, फसल मौसम रबी 2021-22 में 429.23 करोड़ रूपए एवं खरीफ 2022 में अब तक 85.09 करोड़ रूपए की क्लेम राशि का भुगतान फसल बीमा कम्पनी द्वारा गत दिवसों में किया गया है। रबी 2020-21 में फसल बीमा कम्पनी एआईसी द्वारा रिजेक्टेड बीमा पॉलिसियों की सूचना भेजी गई है । फसल मौसम रबी 2021 - 22 में जिले में 13530 फसल बीमा पॉलिसियों का बीमा क्लेम पॉलिसी वेरिफिकेशन के कारण बीमा कम्पनी द्वारा रोका गया है। फसल बीमा कम्पनी एआईसी के प्रतिनिधि ने कहा कि गत फसल मौसम वर्ष खरीफ 2021 में विभिन्न कारणों से यथा बीमित कृषक का बैंक केसीसी खाता संख्या बंद हो जाने के कारण, बीमित कृषक की मृत्यु हो जाने के कारण तथा नाम मिसमेच होने के कारणों से बाउंस हुए लंबित फसल बीमा क्लेम की राशि 19.71 करोड़ रूपए के क्लेम का भुगतान कर दिया गया है। जिस पर जिला कलक्टर द्वारा सात दिवस में उक्त क्लेम राशि के वितरण की कृषकवार सूचना कृषि विभाग को भेजने के निर्देश दिए। सांख्यिकी सहायक निदेशक ने कहा कि जिले में 3540 फसल कटाई प्रयोगों का आयोजन करवाया जाना प्रस्तावित है। जिसे निर्धारित समयावधि में आयोजित करवाकर रिपोर्ट कृषि आयुक्तालय जयपुर को भेज दी जाएगी ।



0 Comments