PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

प्रतियोगी परीक्षा, 2022 हेतु जिला समन्वयक नियुक्त


आरपीएससी द्वारा आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड-II एवं अधिशाषी अधिकारी ग्रेड-IV (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2022 हेतु जिला समन्वयक नियुक्त


हनुमानगढ़, 9 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-II एवं अधिशाषी अधिकारी ग्रेड-IV (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2022 का आयोजन 14 मई, 2023 को दो पारियों में प्रथम पारी प्रातः 10:00 बजे से 12.00 बजे तक एवं द्वितीय पारी दोपहर 02.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक जिले में 28 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी ।

परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित करवाने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रतिभा देवठिया को समन्वयक अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक श्री हंसराज को सहायक समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है। समन्वयक एवं उप समन्वयक अधिकारी परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने हेतु समुचित कार्यवाही करेंगे । परीक्षा के सफल आयोजन एवं सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के दायित्व निर्वहन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जस्सा राम बोस को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Post a Comment

0 Comments