PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

जिले में कल यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान और महंगाई राहत कैंप*

 जिले में कल यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान और महंगाई राहत कैंप*


हनुमानगढ़, 9 मई । राज्य सरकार की विशेष पहल पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान आज मंगलवार को भी जिले भर में लगे रहे। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कैंपों का आमजन भरपूर लाभ उठा रहा है । महंगाई से राहत देने वाली दस योजनाओं के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए जा रहे है । लोगों में कैंप को लेकर आकर्षण और उत्साह है, हजारों की संख्या में पंजीकरण करवाने लोग आ रहे है ।


*10 मई को आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप-*

हनुमानगढ़ - धोलीपाल और नौरंगदेसर

संगरिया - रासूवाल

टिब्बी -तलवाड़ा झील

पीलीबंगा - डिंगवाला और लिखमीसर

नोहर - पांडुसर और





जबरासर

भादरा - जोगीवाला और रामगढ़िया

रावतसर - हरदासवाली और पोहड़का


*10 मई को आयोजित होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप-*

नगरपरिषद् हनुमानगढ़ ( टाऊन वार्ड 25,42) -रामलीला रंगमंच टाउन ( जंक्शन वार्ड 6,7,8)- सामुदायिक केंद्र हाउसिंग बोर्ड, सियाराम चौक के पास, जंक्शन

नगरपालिका पीलीबंगा ( वार्ड 12,3,18) - धानक धर्मशाला

नगरपालिका भादरा ( वार्ड 6,7,8 ) - महाराजा अग्रसेन स्नातकोत्तर महाविधालय

नगरपालिका नोहर ( वार्ड 5,6 ) - वाल्मिकी धर्मशाला


जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने बताया कि जिले में 49 स्थाई राहत कैंपों के साथ साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 7 अस्थाई राहत एवं नगरीय वार्डो में 8 अस्थाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे है, जिसमें लाभार्थी बढ़चढकर पंजीयन करवा रहे है ।

Post a Comment

0 Comments