मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में महिला कल्याण दिवस का आयोजन
श्रीगंगानगर, 5 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत रविवार को मिर्जेवाला रोड़ स्थित मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में महिला कल्याण दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री विरेन्द्रपाल सिंह ने 1 से 7 अक्टूबर 2025 तक समाज कल्याण सप्ताह में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है। उन्होंने समाज के विभिन्न कमजोर वर्गों के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाने में विभाग का सहयोग करने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि महिला कल्याण, कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति/जन जाति, बाल कल्याण और विकलांग कल्याण आदि की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, जिससे अधिक से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हो सके और जिन लोगों के लिए योजना बनाई गई है, उनको फायदा मिले। उन्होने कहा कि समाज कल्याण के कार्य से बढ़कर कोई पूज्य कार्य नहीं है। अतः इस कार्य में सभी अपना अधिक से अधिक सहयोग दें। महिलाओं का उत्थान तभी सम्भव है, जब महिलाएं इसकी शुरूआत स्वयं के परिवार से करेंगी। इस अवसर पर महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी भी हुई।
श्री महेश पेड़ीवाल ने कार्यक्रम में कहा कि सक्षम लोगों को गरीब व जरूरतमन्दों के कल्याण हेतु समर्पित भावना से कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि ऐसी विचार गोष्ठियां समय-समय पर होती रहनी चाहिए ताकि हम अपनी कमियों को पहचान सकें। विभाग द्वारा कमजोर वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं को सराहते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी की नीति व सिद्वान्तों के अनुरूप हमें समाज कल्याण के लिए संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर श्री धनश्याम शर्मा सहित अन्य अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में निवास कर रहे आवासियों से मुलाकात कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उनके रहने एवं दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इस पर सन्तुष्टि जताते हुए अतिथियों ने सहयोग का आश्वासन दिया।


0 Comments