PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

खत्री सभा की साधारण बैठक बुलाई गई

 खत्री सभा की साधारण बैठक बुलाई गई 




पल्स ऑफ द नेशन


हनुमानगढ़ आज दिनांक 2/10/25 को पंजाबी खत्री सभा हनुमानगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक कागद पुस्तकालय दुर्गा मन्दिर हनुमानगढ़ में  अशोक खत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुए ।

बैठक का मुख्य एजेंडा कार्यकारिणी के आगामी चुनाव रहा।

बैठक में लिए निर्णय के अनुसार  अध्यक्ष, जिला मंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री कुल 5पदों हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला या पुरुष जो विधिवत पंजाबी खत्री सभा के सदस्य जो कि नामांकन के योग्य होंगे अपना नामांकन पत्र लिखित में उत्तर कुमार सेहली अथवाश्री अर्जुन देव बहल के समक्ष 31 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं   दिनांक 9 नवंबर 25 को  चुनाव हेतु तदनुसार कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में पूर्व सभाध्यक्ष अर्जुन बहल, पूर्व अध्यक्ष उत्तर कुमार सेहली, उपाध्यक्ष सतीश सहगल, जिला मंत्री प्रेम चोपड़ा, कोषाध्यक्ष चन्द्र शेखर कक्कड़,हरीश कत्याल,अनूप कत्याल, वरिष्ठ मीडिया प्रभारी व प्रसिद्ध कवि, लेखक नरेश मेहन, लक्की सेठी इत्यादि कार्यकारिणी/पंजाबी खत्री सभा के सदस्य उपस्थित हुए

Post a Comment

1 Comments