PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

पत्रकार पवन खत्री को शराब माफियाओं द्वारा दी धमकी

 पत्रकार पवन खत्री को शराब माफियाओं द्वारा दी धमकी के विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन, कलक्टर ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

- कार्यवाही करने की जगह आबकारी अधिकारियों ने शराब माफियाओं को ही दे दी सूचना, फोटोज भी भिजवाई



हनुमानगढ़। पत्रकारों का काम हमेशा से समाज का आईना दिखाना रहा है, लेकिन अब यह एक खतरनाक स्थिति में बदलता जा रहा है। जिले में पत्रकारिता कर रहे पवन कुमार खत्री को सोमवार रात 9.46 बजे मोबाइल नं 8005565277 से शराब कारोबारियों द्वारा धमकी दी गई। इस संबंध में आज मंगलवार को न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय) से जुड़े पत्रकारों ने जिला कलक्टर डाॅ. खुशाल यादव को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में पत्रकार पवन खत्री, लखविन्द्र सिंह, आशीष सक्सैना, धु्रव गोदारा, पिट्ठू लाल, सौर्यवद्र्धन सक्सैना, सलीम आदि उपस्थित रहे।

जिला प्रभारी आशीष सक्सैना ने बताया कि शराब कारोबारियों द्वारा दी जा रही जान से मारने की धमकी ने पत्रकारिता को एक नई चुनौती दी है, जिससे उनकी सुरक्षा और स्वतंत्रता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। हाल ही में न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय) हनुमानगढ निवासी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं पत्रकार पवन कुमार खत्री को सोमवार रात 9.46 बजे मोबाइल नं 8005565277 से जान-माल की हानि पहुंचानेकी धमकी दी गई। पवन कुमार खत्री ने गत कई दिनों ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, परन्तु इन खबरों से आहत होकर शराब व्यवसाय से जुडे लोग अपने साथ जुडे हुए अपराधिक किस्म के लोगों के साथ मिलकर हम पत्रकारों को जान से मारने व परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी सरेआम दे रहे है।

आशीष सक्सैना ने बताया कि शराब माफिआयों की सूचना निरंतर जिला आबकारी विभाग को पत्रकारों द्वारा दी जा रही है। उसके बाद भी उन पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हो रही है और आबकारी अधिकारियों को भेजी गई सूचनाएं शराब ठेकेदारों को भेजी जा रही है। इससे अन्देशा है कि आबकारी विभाग व शराब कारोबारी मिलकर एक गिरोह बनाकर पत्रकारों को जान से मारने की धमकियां दिलवा रहे है।

सबूत के तोर पर पिछले कुछ दिनों से पत्रकारो द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को भेजी गये फोटोग्राफ इस पत्र के साथ सलंग्न है जिसमें शराब ठेका खुलने के समय से लेकर रात्रि को अवैध शराब बेचे जाने तक के साक्ष्य सलंग्न है। पत्रकारों ने जिला कलक्टर को उक्त प्रकरण में उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया ताकि नोहर में पत्रकार मांगीलाल हुई घटना हनुमानगढ में घटित ना हो पाए।

Post a Comment

0 Comments