उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की सफलता
हनुमानगढ़ आज 21 सितम्बर 2025, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत हनुमानगढ़ जिले में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। जिले के 421 परीक्षा केन्द्रों पर पंजीकृत असाक्षरों के लिए बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। यह प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चली, जिसमें जिले के असाक्षरों ने अपनी भागीदारी दर्ज की।
जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी प्रेम कुमार घोटिया ने सूचित किया कि इस प्रथम एसेसमेंट टेस्ट के लिए जिले को 56,000 महिला एवं पुरूष असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया है। यह आंकड़ा इस दिशा में किए गए प्रयासों का प्रतीक है कि साक्षरता दर को बढ़ाया जा सके। परीक्षा केन्द्रों पर मिले हालात ने यह सिद्ध किया कि यह महत्वपूर्ण शिक्षा मुहिम सक्रिय रूप से आगे बढ़ रही है।
जिले में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर कुल 43,490 असाक्षरों ने परीक्षा दी, जिसमें 18,786 पुरूष एवं 24,704 महिलाएं शामिल थीं। इस परीक्षा के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि अधिक से अधिक लोग साक्षरता के महत्व को समझें और अपने जीवन में इसे अपनाएँ। यह एक सकारात्मक संकेत है, जो आगे की शिक्षा और विकास की ओर बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

0 Comments