PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

जिले के 53 केंद्रों पर वीडीओ भर्ती परीक्षा 2 नवम्बर को

 जिले के 53 केंद्रों पर वीडीओ भर्ती परीक्षा 2 नवम्बर को


-20 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत, सादा कलावा, जूते-मोजे पहन कर आ सकेंगे, जीन्स पहनकर आने वालों को मनाही





श्रीगंगानगर, 1 नवंबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती का आयोजन 2 नवम्बर 2025 को जिले के 53 केंद्रों पर किया जावेगा। जिले में 6 केंद्र सूरतगढ़ तथा 47 केंद्र जिला मुख्यालय पर बनाए गए हैं। पेपर से पूर्व जिला स्तर पर सभी उड़नदस्ता दलों, उप समन्वयकों, केंद्र अधीक्षकों, पर्यवेक्षकों, एसीएस की बैठक तथा सभी केंद्रों पर वीक्षकों की आमुखीकरण बैठक का आयोजन किया गया। 

परीक्षा की नोडल अधिकारी तथा एडीएम सतर्कता रीना ने बताया कि जिले में परीक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। 850 पदों के लिए करीब 5.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा आयोजन के लिए प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, पंचायत राज, आयुर्वेद, कृषि, लेखा, पीएचईडी, श्रम, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक आदि विभागों से करीबन 3000 अधिकारी कर्मचारी नियुक्त किए हैं। इसके अंतर्गत जिला स्तर पर गठित 9 उड़न दस्ता दल निरंतर केंद्रों की निगरानी रखेंगे। इसके अलावा 27 उपसमन्वयक तथा 101 पर्यवेक्षक भी निगरानी हेतु नियुक्त किए गए हैं।

परीक्षा सहसमन्वयक भूपेश शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में भाषा, गणित, सामान्य ज्ञान, भूगोल, कृषि, राजस्थान का इतिहास और संस्कृति और बेसिक कंप्यूटर से जुड़े कुल 160 एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे। 200 अंकों के इस पेपर हेतु कुल 3 घंटे जबकि 5 वें गोले हेतु 10 मिनट का समय देय होगा। अभ्यर्थियों को अपने ई-प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र व खुद की एक नवीन फोटो भी लानी होगी। 10 बजे के बाद प्रवेश अनुमत नहीं रहेगा। पेपर का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

परीक्षा के लिए जिले में 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षार्थी सादा कलावा, जूते-मोजे पहन कर आ सकेंगे, लेकिन जीन्स पहनकर आने वालों को मनाही रहेगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के सफल व सुचारू संचालन के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 17 में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नंबर 0154-2445067 तथा 8387827160 रहेगा। यह कंट्रोल रूम परीक्षा समाप्ति तक संचालित रहेगा। परीक्षार्थी किसी प्रकार की समस्या, जानकारी या सूचना आदि के लिए नियंत्रण कक्ष में संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments