PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

नमो युवा रन में युवाओं ने निभाई उत्साहपूर्वक सहभागिता

 नमो युवा रन में युवाओं ने निभाई उत्साहपूर्वक सहभागिता








श्रीगंगानगर, 21 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत रविवार को स्थानीय महाराजा गंगासिंह स्टेडियम श्रीगंगानगर में नमो युवा रन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फिट इंडिया आंदोलन एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीगंगानगर जयदीप बिहाणी, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सुभाष चंद्र एवं उपनिदेशक मेरा युवा भारत भूपेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे।

विधायक बिहाणी ने खिलाड़ियों एवं उपस्थित युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा स्टेडियम की उत्कृष्ट खेल सुविधाओं की सराहना की। इसके पश्चात विधायक एवं एडीएम प्रशासन ने नमो युवा रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई, विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकगण, बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी तथा युवाओं ने दौड़ में भाग लेकर उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

Post a Comment

0 Comments