काग्रेस सेवादल के शिविर के दूसरे दिन अहिंसा परमों धर्म पर चर्चा।
हनुमानगढ़ शिविर के मुख्य अतिथि पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल , ध्वज वंदन के मुख्य अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष जिनेंद्र जैन,जय देव भीड़ासरा, मनीष मक्कासर, राजीव गांधी पंचायती राज के अध्यक्ष वारिस अली, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय गोंद, मुंडा सरपंच अमर सिंह सिहाग आदि रहे कांग्रेस सेवादल के
संभाग प्रभारी विमल भाटी, जिला प्रभारी भीमराज जाखड़, विकास बुडानिया, सुरेन्द्र सिंह बीका, विजेंद्र मेव, विशिष्ट अतिथि थे
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे अश्विनी पारीक ने बताया कि सेवादल का दूसरा दिन श्रम दान, तथा योग से शुरू हुआ फिर ध्वज वंदन का आयोजन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद गोठवाल ने कहा सेवादल का मुख्य कार्य सेवाभाव से कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करते हुए आम जन के कार्यों को करवाना भी है अगर कोई राशन कार्ड संबधी परेशानी भी दूर करता है तो जनता में अपना स्थान आसानी से बना सकता है। ब्लॉक अध्यक्ष जिनेंद्र जैन ने सेवादल की भूमिका पर चर्चा करते हुए हनुमानगढ़ में
सेवादल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिला प्रभारी भीमराज जाखड़ ने सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया , इलेट्रॉनिक मीडिया एग्रीकल्चर , नोट बंदी, वित्त ,बेरोजगारी, अग्निवीर , प्रदूषण पर विस्तार से बताया कार्यक्रम में
सेवादल उपाध्यक्ष अनिल तिवाड़ी महासचिव महेंद्र चतुर्वेदी, धर्मेंद्र बजाज, बंसी खन्ना, राजेंद्र गोदारा, यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष भादरा सुरेंद्र गोदारा, नोहर ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र चबरबाल, संगरिया ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश भाट , हेत राम भाटी, बलवंत राम, रजीराम महला ,अनिल बिजारणियां, राजेंद्र कड़वासरा, चेत राम कूकना,इंद्रपाल सिंह, हरदत्त सिंह रिणवा,साहब राम सेन,राजेश बिजारणियां, जगदीश राय, विनोद गौड़, भंवर सिंह, सोहन सिंह, जगदीश प्रसाद, राजेश प्रकाश, कृष्ण स्वामी विनोद , शाहरुख रोड़ावली , राकेश चांवरिया,अनूप चौधरी, मोहन आदि शामिल हुए

0 Comments