PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

विश्व पर्यावरण दिवस पर थाना परिसर में पौधारोपण

 विश्व पर्यावरण दिवस पर थाना परिसर में पौधारोपण 







विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बजरंग दल और “मिशन ग्रीन गंगानगर” टीम द्वारा आज शिव चौक स्थित साइबर थाना परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं औषधीय पौधे रोपे।

पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य शहर को हराभरा बनाना, पर्यावरण संतुलन बनाए रखना और समाज में हरियाली के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। अभियान में विशेष रूप से कमल गोदारा एएसआई और रमेश जी सीआई सहित पुलिस विभाग की सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

"मिशन ग्रीन गंगानगर" टीम के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है और आने वाले समय में इसे और अधिक विस्तार देने की योजना है।

इस अवसर पर सभी उपस्थितों ने पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण का संकल्प लिया।

"हर पौधा – जीवन की दिशा में एक मजबूत कदम है। आइए, साथ मिलकर गंगानगर को हराभरा बनाएं।"

Post a Comment

0 Comments