PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने किया नंदीशाला का आकस्मिक निरीक्षण।

 आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने किया नंदीशाला का आकस्मिक निरीक्षण।






श्रीगंगानगर 09 जून। आयुक्त नगर परिषद रविन्द्र सिंह यादव द्वारा मिर्जेवाला रोड़ स्थित नंदीशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नंदीशाला में सभी व्यवस्थायें जैसे तुड़ी का पर्याप्त स्टॉक, नियमित रूप से हरा चारा की आपूर्ति व गौवंश की देखभाल इत्यादि सही पाई गई। आयुक्त द्वारा जानकारी लिये जाने पर नंदीशाला कार्मिक ने बताया कि नंदीशाला में लगभग 250-300 गौवंश रखने की क्षमता है तथा वर्तमान में 239 गौवंश की देखरेख की जा रही है। यहां चौकीदारों की ड्यूटी शिफ्टवाइज लगाई हुई है व रिकार्ड संधारित किया जा रहा है। आयुक्त द्वारा नंदीशाला कार्मिक को नंदीशाला में पड़ी खाद की शीघ्र अतिशीघ्र नीलामी किये जाने बाबत कार्यवाही किये जाने, नंदीशाला में क्षमता के अनुसार शहर से बेसहारा गौवंश को पकड़कर रखे जाने एवं बंद पड़े पंखों की मरम्मत करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

Post a Comment

0 Comments