PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

दुराग्रह से ग्रस्त राजनीति का करेंगे विरोध

 दुराग्रह से ग्रस्त राजनीति का करेंगे विरोध

भाजपा के मातृ संगठनों और कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़ा रहेंगे : अमित चौधरी





हनुमानगढ़। शांतिप्रिय हनुमानगढ़ की राजनीति के गिरते स्तर और गुंडा टाइप की नेतागिरी के खिलाफ भाजपा नेता अमित चौधरी ने कड़े शब्दों में रोष जाहिर किया। शहर के वरिष्ठ सर्जन और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष निशांत बत्रा को निर्दलीय विधायक द्वारा अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकाने और गुंडा टाइप की राजनीति करते हुए उनके अस्पताल को गिराने की डर और दबाव की राजनीति पर अमित चौधरी ने जबरदस्त विरोध जताया है। 

मीडिया को जारी किए एक प्रेस बयान में भाजपा युवा नेता और हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे अमित चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ समय से लगातार हमारे शांतिप्रिय हनुमानगढ़ में राजनीति का स्तर काफी भयावह और निम्न हो रहा है। निर्दलीय विधायक द्वारा राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग करते हुए गुंडा टाइप की नेतागिरी कर सरकारी कर्मचारी और आम आदमी पर अपना प्रभाव जमाने की कोशिश की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष और नामी चिकित्सक डॉ. निशांत बत्रा के साथ हुआ ताजा प्रकरण इसका ज्वलंत उदाहरण है। 

अमित चौधरी ने प्रेस बयान में कहा की निर्दलीय विधायक द्वारा डॉक्टर बत्रा को धमकाते हुए गुंडागर्दी की तर्ज पर उनके अस्पताल को गिराने और दबाव बनाने की नीयत से सरकारी अधिकारियों से हॉस्पिटल की पेमाइश करवाई गई है। कुछ अधिकारी इस गुंडागर्दी में विधायक का साथ दे रहे हैं उन्हें भी हनुमानगढ़ की जनता बख्शेगी नहीं। चौधरी ने कहा कि किसी भी कीमत पर हनुमानगढ़ को किसी की जागीर नहीं बनने देंगे। हर स्तर पर जाकर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और विधायक का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के मातृ संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़े हैं, दुराग्रह की राजनीति से ग्रस्त होकर किसी भी कार्यकर्ता के खिलाफ की गई प्रत्येक कार्रवाई का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments