PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

*लघु उद्योग भारती शीर्ष प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की औद्योगिक समस्याओं पर गहन चर्चा*






 *लघु उद्योग भारती शीर्ष प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की औद्योगिक समस्याओं पर गहन चर्चा* 


 *मुख्यमंत्री ने दिए उद्योगों की समस्याओं का प्राथमिकता पर

निराकरण करने के निर्देश*


*पुराने औद्योगिक क्षेत्रों को रीको में हस्तांतरित करने की मांग* 


*पश्चिमी राजस्थान में टेक्सटाइल व स्टील उद्योग के ट्रीट पानी को कच्छ की खड़ी तक पहुंचाने की वृहद योजना पर सरकार का ध्यान* 


जयपुर, 12 जून।

सूक्ष्म और लघु उद्योगों के राष्ट्रीय संगठन लघु उद्योग भारती के शीर्ष प्रतिनिधि मण्डल ने आज अखिल भारतीय संगठन महामंत्री प्रकाशचंद्र और अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों की औद्योगिक समस्याओं के व्यावहारिक निराकरण के लिये मुलाकात की। 


जिन विषयों पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई उनमें राजस्थान के पुराने 37 औद्योगिक क्षेत्रो को रीको में हस्तांतरित करने के विधानसभा में लम्बित बिल को पास करने, जोधपुर पाली बालोतरा, जसोल, बिठूजा में स्थित टेक्सटाइल व स्टील उद्योग से एवं पचपदरा रिफाईनरी से निकलने वाले तेजाबी व लवणीय प्रदूषित पानी के निस्तारण के लिये ड्रेन द्वारा कच्छ की खाड़ी तक पंहुचाने की वृहद् योजना बनाने,  ब्यावर व भीलवाड़ा जिलें मे टाईल हब बनाने, कृषि भूमि में रूपान्तरण के बाद म्यूटेशन भरने, पचपदरा के पास रीको पेट्रोजोन हब विकसित करने, पर्यावरण स्वीकृति के लिये लम्बित प्रकरणो का शीघ्र निस्तारण करने, माईनिग क्षेत्र में ड्रोन सर्वे की पुनः समीक्षा करने, जोधपुर के आखलियों को नियमित करने, पेट्रोजोन मे छोटे उद्यमियो को वाजिब दर पर औद्योगिक शेड बनाने, बालोतरा यूआईटी की सीमा में रिग रोड बनाने, कृषि मण्डी टैक्स व कृषक कल्याण सेस को समाप्त करने, रिर्सोट व होटल को पूर्ण उद्योग का दर्जा देने, होटल व रिर्सोट में भवन पर भी ब्याज व अनुदान देने, रीको द्वारा भूखण्ड आवंटन के बाद उद्योगो की प्रकृति बदलाव की स्वीकृति देने, राइजिंग राजस्थान के तहत् किये गये एमओयू के अन्तर्गत स्वयं की भूमि पर लगने वाले उद्योगों को शिथिलता देने, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत् लम्बित प्रकरणों की अनुदान राशि जारी करने, माईनर से मेजर उत्पादों को पुनः माईनर में करवाने के लिये केन्द्र सरकार को पत्र देने जैसे अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। 


मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को लघु उद्योग भारती प्रतिनिधि मण्डल द्वारा उठाये गये विषयों पर सकारात्मक निराकरण करने हेतु निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का सोलर कैप्टिव पावर की सीमा 100 प्रतिशत से 200 प्रतिशत करने पर उन्हें शॉल ओढाकर आभार व्यक्त किया गया।


प्रतिनिधि मण्डल में अखिल भारतीय सचिव नरेश पारीक, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष शांतिलाल बालड, जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपडा, जयपुर प्रान्त अध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष अरूण जाजोदिया, पूर्व जयपुर प्रान्त अध्यक्ष सुधीर गर्ग और जोधपुर प्रान्त संयुक्त महासचिव श्री सुरेश कुमार विश्नोई भी उपस्थित रहे।


सादर प्रकाशनार्थ 

डॉ. संजय मिश्रा 

मीडिया प्रभारी 

लघु उद्योग भारती 

98295 58069

Post a Comment

0 Comments