PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

*थड़ी पर टेंट लगाकर बिक रहे सात फलों के लिए सैम्पल, तम्बूज का किया स्पॉट टेस्ट*

 *थड़ी पर टेंट लगाकर बिक रहे सात फलों के लिए सैम्पल, तम्बूज का किया स्पॉट टेस्ट*

















*- सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने स्वयं उपस्थित रहकर करवाई सैम्पलिंग की कार्यवाही*


हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 से 30 मई तक फलों एवं सब्जियों में मिलावट के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार 27 मई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने अभियान के तहत उपस्थित रहकर सैम्पलिंग की कार्यवाही करवाई। खाद्य सुरक्षा दल ने सात सैम्पल संग्रहित किए गए।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि फलों एवं सब्जियों पर रसायनों का उपयोग कर उनमें मिलावट कर अप्राकृतिक रूप से पकाकर आमजन को बेचा जा रहा है। फलों एवं सब्जियों में मिलावट के खिलाफ चिकित्सा विभाग द्वारा 24 से 30 मई तक विशेष अभियान शुरु किया गया है, जिसमें मिलावट करने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएगी। इसी के अंतर्गत आज मंगलवार को हनुमानगढ़ टाउन थाने के पास बिजली बोर्ड के पास थड़ी पर तम्बू लगाकर बिक रहे फलों की जांच की गई। अभियान के तहत एफएसओ सुदेश कुमार गर्ग एवं एफएसओ रफीक खान ने सात सैम्पल संग्रहित किए। इनमें दो तरबूज, दो आम, दो खरबूजे एवं एक आडू का सैम्पल संग्रहित किया गया। संग्रहित सैम्पलों को जांच के लिए बीकानेर स्थित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। इसके अलावा फल बेच रहे लोगों को खाद्य लाइसेंस प्राप्त कर फल एवं सब्जी बेचने के लिए पाबंद किया गया। इस दौरान तरबूज का स्पॉट टेस्ट भी किया गया, जो सही पाया गया। उसमें लाल रंग अथवा सैकरीन नहीं पाया गया। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार के संदेहास्पद मामलों की सूचना व्हाट्सअप नम्बर 94628-19999 अथवा जिला कंट्रोल रूम 01552-261190 पर दें। डॉ. शर्मा ने बताया कि अनसेफ  खाद्य पदार्थों के विरुद्ध एफएसएस अधिनियम की धारा 59 एवं संबंधित प्रावधानों के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments