The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

जिला कलेक्टर ने विभागों की समीक्षा बैठक ली, गर्मी और अंधड़ को लेकर दिए विशेष दिशा निर्देश

 













जिला कलेक्टर ने विभागों की समीक्षा बैठक ली, गर्मी और अंधड़ को लेकर दिए विशेष दिशा निर्देश


हनुमानगढ़, 5 मई। विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर श्री काना राम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें तथा गंभीर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।

जिला कलेक्टर ने पीएचईडी विभाग को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम को नियमित रूप से सक्रिय रखा जाए। गंदे पानी की आपूर्ति, पेयजल संकट और आपूर्ति बाधित होने जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए। ऊर्जा विभाग को पोल टूटने की घटनाओं का विश्लेषण कर रिपोर्ट तैयार करने और समाधान हेतु उपयुक्त मेकैनिज्म तैयार कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

जिला कलेक्टर ने आने वाले दिनों में संभावित भीषण गर्मी और आंधी-तूफान को देखते हुए डिस्कॉम को अतिरिक्त टीमें तैनात रखने और सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए। डिस्कॉम के एसई श्री रिछपाल चारण ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत फरवरी, 2024 से अब तक जिले में 1798 सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें सर्वाधिक 3 किलोवाट के 862 और 5 किलोवाट के 551 सोलर स्थापित हैं। ट्रिपिंग की घटनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

कलेक्टर ने सभी अस्पतालों, निजी विद्यालयों और सरकारी दफ्तरों के रिकॉर्ड रूम में फायर सेफ्टी सिस्टम दुरुस्त करने और उचित सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए। पराली के उचित प्रबंधन के लिए सब्सिडी आधारित उपकरणों की मांग और लक्ष्य निर्धारण को लेकर जयपुर मुख्यालय को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए। नेचुरल फार्मिंग और मार्केटिंग को लेकर भी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

कृषि विपणन उपनिदेशक श्री देवीलाल कालवा ने बताया कि जिले में अब तक 4.63 लाख मीट्रिक टन गेहूं की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त हरियालों राजस्थान को लेकर निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ श्री ओ.पी. बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, नगर परिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र कुमार यादव, डीएफओ श्री सुरेश अबूसरिया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments