दिशा’ बैठक में सांसदों ने योजनाओं की समीक्षा की, अधिकारियों को समयबद्ध कार्यों के दिए निर्देश
फसल बीमा क्लेम, सफाई और कचरा संग्रहण जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा
ग्रे वाटर रीयूज सिस्टम और मानसून पूर्व तैयारी के लिए विशेष दिशा-निर्देश
हनुमानगढ़, 5 मई। चूरू लोकसभा सांसद श्री राहुल कस्वां की अध्यक्षता में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार, हनुमानगढ़ में आयोजित हुई। सांसद श्री कस्वां ने सबसे पहले जिले में सड़क आधारभूत संरचना की समीक्षा की। उन्होंने सादुलशहर–चाईया रोड निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग को ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर विशेष बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
श्री कस्वां ने भारतमाला रोड पर ट्रकों की अवैध पार्किंग पर पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए और संबंधित एजेंसी को पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया। सड़कों की ऑडिट रिपोर्ट भी अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
श्रीगंगानगर सांसद श्री कुलदीप इंदौरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली बैठक तक सभी खामियों को दूर कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने और हर विभाग से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लाने को कहा।
जल जीवन मिशन और पेयजल आपूर्ति पर हुई चर्चा
विधायक श्री अभिमन्यु पूनिया ने टिब्बी क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में लापरवाही का मुद्दा उठाया। सांसद श्री कस्वां ने भादरा क्षेत्र में जल संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाने और जनस्वास्थ्य विभाग को पानी की नियमित जांच करवाने के निर्देश दिए। नोहर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं होने पर भी अधिकारियों को जिम्मेदारी तय करने और रिपोर्ट लाने को कहा गया।
विद्युत आपूर्ति व ढाणियों में कनेक्शन की समीक्षा,फसल बीमा, कचरा संग्रहण और सफाई पर निर्देश
जोधपुर विद्युत वितरण निगम को जिले का विद्युत प्लान अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। पंचायत समितियों को ढाणियों में विद्युत कनेक्शन हेतु सूची सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करने के निर्देश भी दिए गए। सांसद श्री कस्वां ने फसल बीमा क्लेम के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जताई और अधिक प्रचार–प्रसार के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए। नगर निकायों द्वारा भादरा, रावतसर और संगरिया में कचरा संग्रहण में अनियमितताएं पर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। सांसद ने ग्रे वाटर ट्रीटमेंट को लेकर भादरा में वन विभाग की भूमि पर पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा और सभी निकायों को ग्रे वाटर रीयूज सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए।
मानसून पूर्व तैयारियों पर भी फोकस
सांसद ने मानसून को देखते हुए सभी नगरीय निकायों को ड्रेनेज और नालों की सफाई कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला परिषद को पंचायत स्तर पर सफाई व्यवस्था के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। प्रधान श्री सोहन ढिल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था में सुधार की बात कही।
बैठक में जिला कलक्टर श्री काना राम, संगरिया विधायक श्री अभिमन्यु पूनिया, पीलीबंगा विधायक श्री विनोद गोठवाल, जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, नोहर प्रधान श्री सोहन ढिल, पूर्व प्रधान श्री दयाराम जाखड़, सीईओ जिला परिषद ओमप्रकाश बिश्नोई सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments