PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

कांग्रेस सेवादल को जिले में मजबूत करने की कड़ी


कांग्रेस सेवादल को जिले में मजबूत करने की कड़ी 







 हनुमानगढ़ सेवादल के जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक ने अपने मजबूत इरादे और दर्द  निश्चय का परिचय दिया है  पारीक ने हनुमानगढ़ शहर और हनुमानगढ़ देहात के ब्लॉक अध्यक्षों को बदलते हुए नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। पारीक ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष की  निष्क्रियता संगठन को कमजोर करती है जिससे उस ब्लॉक में पार्टी कमजोर होती है, पारीक ने जिले में सबसे पहले तीन मीटिंग में लगातार अनुपस्थित रहने वाले दोनों ब्लॉक अध्यक्षों को बदलकर उनकी जगह हनुमानगढ़ शहर से संजय होटला,हनुमानगढ़ देहात से   उष्णाक मोहम्मद के नाम की अनुशंसा की इसके अलावा

 भादरा शहर से कृष्ण जांगिड़, भादरा देहात से सुरेन्द्र गोदारा, नोहर शहर से मुकेश पंडा,रावतसर से संदीप सोनी,पीलीबंगा से भगवाना राम लखूवाली संगरिया से प्रकाश ढोली  का नाम पारीक  ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत को प्रेषित कर उनकी नियुक्ति की अनुशंसा की पारीक ने ब्लॉक अध्यक्षों  की नियुक्ति के लिए सेवादल के  राष्ट्रीय अध्यक्ष, लाल जी देसाई प्रदेशाध्यक्ष हेम  सिंह शेखावत, जॉन प्रभारी कमल कल्ला, संभाग प्रभारी विमल भाटी, जिला प्रभारी भीमराज जाखड़ एवं रिडमल सिंह का आभार व्यक्त किया।

पारीक पूर्व में साक्षात्कार के माध्यम से सेवादल की जिला कार्यकारणी का चयन कर एक मजबूत टीम का परिचय दे चुके है तथा पारीक का कहना है कि  जनवरी से लेकर अप्रैल तक की  परफॉर्मेंस के आधार पर वह जिला कार्यकारिणी एवं अन्य पदों की जल्द अनुशंशा करने वाले है

Post a Comment

0 Comments