मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डॉ. नवनीत शर्मा एवं डॉ. मुकेश शेखावत को किया सम्मानित
- नॉट जांच में प्रथम स्थान रहने एवं 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिला हनुमानगढ़ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हुआ सम्मान
हनुमानगढ़। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित निरामय राजस्थान अभियान के राज्य स्तरीय शुभारम्भ अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज हनुमानगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. गजेन्द्रसिंह खींवसर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ. रविप्रकाश शर्मा, राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सोनी एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे। जिला हनुमानगढ़ को 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान में 'नॉट परीक्षण क्षमताÓ की श्रेणी में पूरे राज्य में सर्वाधिक नॉट परीक्षण करने पर प्रथम रहने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर जोन बीकानेर से संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी, पीएमओ डॉ. शंकर सोनी, आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, एसीएमएचओ डॉ. मनिन्दर सिंह, नोहर उपजिला अस्पताल से पीएएमओ डॉ. हंसराज शर्मा, भादरा उपजिला अस्पताल से पीएमओ डॉ. संदीप पूनिया, डीपीओ जितेन्द्रसिंह राठौड़, टीबी यूनिट से डीपीसी बलविन्द्र सिंह, पीएमडिटी कोऑर्डिनेटर अलकेश कुमार, लैब सुपरवाइजर साहिल चगती, बीएचएस संदीप कुमार, बीएचएस अमित कुमार, एसटीएस संतलाल, एसटीएस रमेश, एसटीएस राजेश कुमार, एसटीएस अजीत कुमार, एसटीएस नरेश कुमार, एसटीएलएस साहबराम, एसटीएलएस शंकरलाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में जिले में 7 दिसंबर 2024 से 17 मार्च 2025 तक 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया था, जिसमें वलनरेबल पॉपुलेशन की स्क्रीनिंग की गई। अभियान के शुरुआत के साथ ही जिले के हर सम्भावित व्यक्ति की टीबी जांच की गई तथा टीबी रोगियों को खोजकर उनका इलाज भी शुरु कर दिया गया है।
डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि टीबी जांच के लिए जिले में 11 नॉट मशीनें थी, जिसमें से 7 ट्रू-नाट एवं 4 सीबी नाट मशीनें थी। अभियान के अंतर्गत एक मशीन बीकानेर एवं एक मशीन श्रीगंगानगर से मंगवाई गई। उन्होंने बताया कि इन 13 मशीनों से 144 टीबी जांच एक दिन में हो सकती है। हनुमानगढ़ में टीबी जांच तीन शिफ्टों में की गई, जिससे हनुमानगढ़ सर्वाधिक टीबी जांच करवा पाया। अभियान के अंतर्गत 1 लाख 77 हजार 238 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। उन्होंने बताया कि 26 हजार 632 लोगों की नाट जांच की गई, जिसमें से सर्वाधिक नाट 5 हजार 895 ब्लॉक रावतसर द्वारा की गई। इसी प्रकार जिले में अभियान के दौरान कुल 66 हजार 348 एक्स-रे किए गए, जिसमें से सर्वाधिक एक्स-रे 14 हजार 611 ब्लॉक भादरा द्वारा किए गए। अभियान के दौरान कुल 1001 टीबी के मरीज खोजे गए, जिन्हें उपचार मिलना शुरु हो चुका है। इसके अलावा जन-जागरुकता गतिविधियां भी आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सबसेंटर धन्नासर की एएनएम श्रीमती मुकेश को किया सम्मानित
हनुमानगढ़। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जयपुर में आयोजित निरामय राजस्थान अभियान के राज्य स्तरीय शुभारम्भ अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज सबसेंटर धन्नासर (खण्ड रावतसर) की एएनएम श्रीमती मुकेश को कार्य मूल्यांकन में राज्य में प्रथम स्थान पर रहने पर सम्मानित किया। विभागीय कार्यों के कार्य मूल्यांकन में श्रीमती मुकेश को 99.81 मिले, जो राज्य में सर्वाधिक थे। एएनसी रजिस्ट्रेशन, एएनसी रजिस्ट्रेशन (12 हफ्ते), 4 एएनसी चैकअप, हाई रिस्क पेंग्रेंसी, एएनसी लाइन लिस्टिंग, संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण, एमआर-1, एमआर-2, एमआर लाइन लिस्टिंग सहित अन्य कार्य शामिल रहे। इस अवसर पर बीकानेर जोन बीकानेर से संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. शंकर सोनी, आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, एसीएमएचओ डॉ. मनिन्दर सिंह एवं खण्ड रावतसर के अन्य चिकित्साकर्मी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे
0 Comments