*भारती जैन को आम आदमी पार्टी भीलवाडा महिला विग जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया*
भीलवाड़ा आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल व प्रभारी विनय मिश्रा ने राजस्थान मे आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार करते हुऐ भीलवाडा मे महिला विग के जिलाध्यक्ष पर भारती जैन को नियुक्त किया गया भारती जैन ने भीलवाडा महिला विग जिलाध्यक्ष पद कि जिम्मेदारी देने पर आम आदमी पार्टी राजस्थान के सगठन व कैन्द्रीय संगठन का आभार जताया ओर पार्टी का सगठन अधिक से अधिक विस्तार करने पर जोर देने की बात कही।
0 Comments