पवन कुमार खत्री बने न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष
हनुमानगढ़। न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय) द्वारा राजस्थान के प्रतिष्ठित एवं यशस्वी पत्रकार पवन कुमार खत्री को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति की घोषणा करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव थत्ते ने पवन खत्री को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने भी पवन खत्री के इस पदभार ग्रहण करने पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।
पवन कुमार खत्री लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्ष लेखनी, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते हैं। राजस्थान में पत्रकार हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए निरंतर सक्रिय रहने वाले खत्री जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय) को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
उनकी नियुक्ति को लेकर हनुमानगढ़ सहित पूरे राजस्थान के पत्रकार समुदाय में खुशी का माहौल है। सभी ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में एसोसिएशन पत्रकारों के हितों के लिए और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करेगा।
नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पवन खत्री ने संगठन द्वारा जताए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा, समस्याओं के समाधान और पत्रकारिता के उच्च आदर्शों की स्थापना के लिए पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे।
0 Comments