The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

पराली की आड़ में पंजाब निर्मित 1 करोड़ रुपए की अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

  









*अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध हनुमानगढ पुलिस द्वारा "जीरो टोलरेंस" अनवरत जारी*


*पराली की आड मे पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही करीब 01 करोड़ रूपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक व एस्कोर्ट वाहन केटा जब्त*


*546 पेटी अलग-अलग ब्राण्ड की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब सहित जालौर निवासी 02 मुल्जिमान पुलिस थाना पीलीबंगा द्वारा गिरफ्तार*


*अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए गत 06 माह मे हनुमानगढ पुलिस द्वारा 11 प्रकरण दर्ज कर कुल 4029 पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त कर 21 शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है तथा तस्करी में प्रयुक्त 13 वाहन जब्त किये है। जब्त शराब की कीमत लगभग 7.5 करोड रूपये है*



हनुमानगढ़ जिला पुलिस अरशद अली  द्वारा जिला में नशा तस्करी, अवैध शराब, अवैध हथियार, जुआ, सटटा, अवैध धंधो की रोकथाम हेतु "जीरो टोलरेंस अभियान" के तहत समस्त थानाधिकारीगणो एवं प्रभारी जिला विशेष टीम को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालना करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम मे राजकंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर एवं हंसराज बैरवा वृताधिकारी वृत रावतसर के निकटतम सुपरविजन में अशोक बिश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना पीलीबंगा के नेतृत्व में हरबंशलाल उपनिरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा भारतमाला रोड़ से ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर GJ-02-AT-1129 में अलग-अलग ब्राण्ड की भरी कुल 546 पेटी (6552 बोतल ) पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब (रॉयल चैलेन्ज, रॉयल स्टैग, मेकडॉल) व ट्रक को एस्कोर्ट कर रहे लग्जरी वाहन क्रेटा कार रजिस्ट्रेशन नम्बर GJ-27-ED-4857 को जब्त कर मुल्जिमान अशोक कुमार व ओमप्रकाश निवासी जालौर को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 242 / 2025 धारा 19 / 54, 54क राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अवैध शराब तस्करी के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ जारी है।


ब्यूरो रिपोर्ट पवन खत्री 

मोबाइल नम्बर 9414094466

Post a Comment

0 Comments