बीकानेर में बिनानी ट्रस्ट की अरबों रूपये की बिनानी बिल्डिंग के नाम से सम्पत्ति का मामला गरमाया
रेल्वे स्टेशन के नजदीक, तौलियासर भैरूजी के मन्दिर के सामने, कोयला गली, बीकानेर में बिनानी ट्रस्ट की अरबों रूपये की बिनानी बिल्डिंग के नाम से सम्पत्ति है, जिसका देवस्थान विभाग में दिनांक 12.10.2010 को पंजीयन हुआ । विभिन्न न्यायालयों में दर्ज विभिन्न प्रकरणों के दस्तावेजों के अनुसार सेठ गोरधनदास बिनानी पुत्र मथुरादास बिनानी के नाम से जारी उक्त बिनानी बिल्डिंग का पटटा नम्बर 105 दिनांक 11.12.1950 क्रमांक 123 दिनांक 23.05.1953 को रेवेन्यु कमिश्नर बीकानेर द्वारा जारी किया गया । जरिये मुख्त्यारेआम उक्त भूमि को शिव कुमार पुत्र बनवारी लाल सोनी निवासी गंगानगर को, 1290 वर्गफीट गुरदीप सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी हनुमानगढ़ को 13716.98 वर्गफीट गणेशराज बंसल पुत्र रामप्रसाद बंसल निवासी हनुमानगढ़ को दिनांक 30.01.2008 को विक्रय कर दिनांक 30.12. 2008 को उपपंजीयक से बैयनामा पंजीकृत करवाया गया। इसके उपरान्त ट्रस्ट की भूमि पर शॉपिंग सैन्टर बनाकर उसे दिनांक 08.09.2015 को सागर प्लाजा शॉपिंग सैन्टर प्राईवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्ट्रेड करवाया गया जिसके डायरैक्टरस घनश्याम दास मूलचन्दानी, मनोज कुमार मूलचन्दानी, खेमचन्द मूलचन्दानी, राजकुमार खेमचन्द मूलचन्दानी हैं। रमेश चौधरी द्वारा ट्रस्टीयों के मुख्त्यारेआम की हैसियत से स्थानीय न्यायालयों व माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर में अनेक न्यायिक कार्यवाहीयां की गई। नम्बरी दिवानी संख्या 252 / 2014 बिनानी ट्रस्ट आदि बनाम सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग आदि दिनांक 14.07.2014 को प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रकरण संख्या 10 / 2008 में श्रीमान जी द्वारा दिये गये पंजीयन आदेश दिनांक 12.10.2010 पर रोक लगाने और ट्रस्ट को निजी प्रन्यास घोषित करवाये जाने की मांग की गई जिसे माननीय न्यायालय जिला न्यायाधीश बीकानेर द्वारा दिनांक 19.10.2024 को अस्वीकार कर खारिज कर दिया गया। बिनानी ट्रस्ट की बिल्डिंग पर सागर प्लाजा शॉपिंग सैन्टर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा शॉपिंग सैन्टर के निर्माण के दौरान अवैध निर्माण किये जाने बाबत विभिन्न प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में दर्ज करवाये गये। नगर निगम बीकानेर द्वारा सागर प्लाजा शॉपिंग सैन्टर प्राईवेट लिमिटेड को नोटिस दिनांक 18.03.2021 अन्तर्गत धारा 194 राजस्थान मनीस्पलीटी एक्ट 2009 दिया गया जिस पर दिनांक 25.03.2021 को सागर प्लाजा शॉपिंग सैन्टर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा उक्त नोटिस का जवाब देते हुये उसी दिन नगर निगम बीकानेर को अतिरिक्त भूमि के नियमितीकरण के लिए आवेदन किया गया। नगर निगम बीकानेर द्वारा दिनांक 01.04.2021 को निर्माण को तुरन्त प्रभाव से रोकने और अवैध निर्माण को 15 दिन में तोड़ने का आदेश दिया। दिनांक 01.04. 2021 के आदेश के खिलाफ पटीशनर ने लोकल सैल्फ गवनमैंन्ट डिपार्टमैन्ट जयुपर के समक्ष राजस्थान मनीस्पलीटी एक्ट 2009 की धारा 194 ( 12 ) में अपील की जिसे दिनांक 10.08.2023 को डिसमिस कर दिया गया। आदेश दिनांक 10.08.2023 के खिलाफ सागर प्लाजा शॉपिंग सैन्टर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में एसबी सिविल रिट पटीशन संख्या 14700 / 2023 सागर प्लाजा शॉपिंग सैन्टर प्रा लि बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान आदि दर्ज करवाई गई। जिसमें दिनांक 17.10.2023 को पटीशनर को कोई राहत दिये बिना रिट पटीशन को डिसमिस करने के आदेश दिये गये। एसबी सिविल रिट पटीशन संख्या 14700 / 2023 सागर प्लाजा शॉपिंग 2021 के आदेश के खिलाफ पटीशनर ने लोकल सैल्फ गवनमैंन्ट डिपार्टमैन्ट जयुपर के समक्ष राजस्थान मनीस्पलीटी एक्ट 2009 की धारा 194 ( 12 ) में अपील की जिसे दिनांक 10.08.2023 को डिसमिस कर दिया गया। आदेश दिनांक 10.08.2023 के खिलाफ सागर प्लाजा शॉपिंग सैन्टर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में एसबी सिविल रिट पटीशन संख्या 14700 / 2023 सागर प्लाजा शॉपिंग सैन्टर प्रा लि बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान आदि दर्ज करवाई गई। जिसमें दिनांक 17.10.2023 को पटीशनर को कोई राहत दिये बिना रिट पटीशन को डिसमिस करने के आदेश दिये गये। एसबी सिविल रिट पटीशन संख्या 14700 / 2023 सागर प्लाजा शॉपिंग
2
सैन्टर प्रा लि बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान आदि में दिये गये आदेश दिनांक 17.10. 2023 बाबत प्रस्तुत स्पेशल अपील रिट संख्या 1034 / 2023 सागर प्लाजा शॉपिंग सैन्टर प्राईवेट लिमिटेड बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान आदि में माननीय उच्च न्यायालय की डबल बैंच द्वारा दिनांक 15.12.2023 को सागर प्लाजा शॉपिंग सैन्टर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा नगर निगम बीकानेर के समक्ष अतिरिक्त भूमि के नियमतीकरण हेतु किये गये आवेदन दिनांक 25.03.2021 पर दो माह में निर्णय लेने तथा अवैध निर्माण बाबत ध्वस्तीकरण सहित नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये। रीटा सोनी सचिव, प्रयास समिति निवासी हनुमानगढ़ द्वारा नगर निगम बीकानेर, जिला कलेक्टर बीकानेर व देवस्थान विभाग को माननीय उच्च न्यायालय के स्पेशल अपील रिट संख्या 1034 / 2023 सागर प्लाजा शॉपिंग सैन्टर प्राईवेट लिमिटेड बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान आदि में माननीय उच्च न्यायालय की डबल बैंच द्वारा दिये गये आदेश दिनांक 15.12.2023 की पालना करवाये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है।
0 Comments