जयपुर में मुख्यमंत्री से मिले भाजपा नेता अमित चौधरी, बजट घोषणाओं पर जताया आभार
- हनुमानगढ़ विधानसभा से भारी संख्या में किसान, युवा भी पहुंचे
हनुमानगढ़, 16 मार्च। राजस्थान के बजट में हनुमानगढ़ के किसानों व युवाओं के लिए करोड़ों की घोषणाओं करने पर रविवार को भाजपा नेता अमित चौधरी के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व किसान जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भाजपा नेता अमित चौधरी ने उन्हें रंग लगाया और होली की शुभकामनाएं दी। भाजपा नेता अमित चौधरी ने मुख्यमंत्री को सौंपे अभिनंदन पत्र में कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल ईंजन सरकार ने बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों को लाभान्वित करने वाली घोषणाएं की हैं। इसके लिए पूरा विधानसभा क्षेत्र उनका आभार प्रकट करता हैं। बजट में किसानों को 590 करोड़ की राशि से पक्के खालों के निर्माण की घोषणा, फतेहगढ़ माईनर, श्रीनगर माइनर, जोड़कियां वितरिका, एमएमके माईनर के पुर्ननिर्माण की घोषणा, किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने, घग्घर क्षेत्र के विकास के लिए 325 करोड़, चूना फाटक पर अण्डरपास, बस स्टेंड हेतु 1 करोड़, युवाओं हेतु स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेक, हनुमानगढ़ कृषि उपज मण्डी समिति के विकास हेतु 8.47 करोड़ की घोषणाओं के लिए हनुमानगढ़ की जनता उनकी सदैव आभारी रहेगी।
मुख्यमंत्री को सौंपे अभिनंदन पत्र में अमित चौधरी ने क्षेत्र के विकास हेतु जरूरी कुछ योजनाओं की भी जानकारी दी। अमित चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हनुमानगढ़ में स्वच्छ पेयजल योजना हेतु राशि, हॉकी टर्फ ग्राउण्ड निर्माण हेतु राशि व एलएलडब्ल्यू, जेडीडब्लयू के पुर्ननिर्माण हेतु राशि स्वीकृत करवाकर राहत प्रदान करने का अनुरोध किया। जयपुर में आभार प्रकट के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्रोई, भाखड़ा प्रोजेक्ट चैयरमैन मनप्रीत सिंह, भाजपा टाऊन देहात अध्यक्ष जसपाल सिंह व जंक्शन देहात अध्यक्ष बलराज सिंह मान, नौरंगदेसर मण्डल अध्यक्ष लूणाराम पूनियां सहित वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रमुख व्यापारीगण भी उपस्थित रहे।
0 Comments