*हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में सुरेवाला चौंकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*55 लीटर अवैध हथकड शराब सहित एक आरोपी पुलिस थाना टिब्बी द्वारा गिरफ्तार 150 लीटर लाहन नष्ट*
हनुमानगढ़ सुरेवाला चौंकी प्रभारी भूप सिंह द्वारा मय टीम ने दौराने गश्त एवं अवैध हथकड शराब के सम्भावित स्थानों की चैकिंग के दौरान मुल्जिम गौरीशंकर निवासी माणक टिब्बी को 55 लीटर अवैध हथकड शराब सहित गिरफ्तार व करीब 150 लीटर लाहण नष्ट कर व चालू भटटी का सामान जब्त कर विभिन्न विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी
0 Comments