अपने बच्चे की सुरक्षा में चूक ना होने दें, उन्हें जरूर पिलाएं पोलियो की दवा : विधायक गणेशराज बंसल
आगामी दो दिन में वंचित बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा : जिला कलक्टर कानाराम
- विधायक गणेशराज बंसल व जिला कलक्टर ने नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
- 1 लाख 76 हजार 607 बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की, जनप्रतिनिधियों ने आगे आकर अभियान को बनाया सफल
हनुमानगढ़। उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान अंतर्गत रविवार 8 दिसम्बर को हनुमानगढ़ जंक्शन के खुंजा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्थापित पोलियो बूथ पर हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल व जिला कलक्टर श्री कानराम ने उपस्थित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उनके साथ सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, एसीएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, डॉ. विक्रमसिंह, डॉ. कुलदीप बराड़, डीपीओ जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने भी 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। विधायक श्री गणेशराज बंसल और जिला कलक्टर श्री कानाराम ने सभी जिलेवासियों को अभियान अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाने की अपील की।
विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि पोलियो के खिलाफ बच्चों के सुरक्षा कवच को मजबूत बनाने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें। भारत पोलियो मुक्त जरूर है, लेकिन पड़ोसी देशों में अभी भी इसके मामले देखने को मिल रहे हैं, इसलिये अपने बच्चे की सुरक्षा में चूक ना होने दें। उन्हें हर बार पोलियो की दवा अवश्य पिलायें। उन्होंने उपस्थित अभिभावक को अपने बच्चों को पोलियो दवा पिलाने के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि हमें अपने रिश्तेदारों, परिजनों, मित्रों एवं पड़ोसियों को पोलियो अभियान की जानकारी देनी चाहिए और अधिक से अधिक छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग करना चाहिए।
जिला कलक्टर कानाराम ने कहा कि 8 से 10 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान में आमजन अपने बच्चों को दो बूंद जिन्दगी की आवश्यक रूप से पिलाएं। उन्होंने कहा कि आगामी दो दिन में हाईरिस्क एरिया में घुमन्तु जातियां विशेष तौर पर गाडिय़ा लौहारों, मनिहारों, पत्थरों का कार्य करने वालों व गृह निर्माण व ईट-भट्टों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि जिले में आयोजित पल्स पोलियो अभियान सफल रहा। 1210 से अधिक बूथों पर पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। विधायकगण, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं सहित आमजन ने आगे बढ़कर अभियान में सहयोग किया। उन्होंने बताया कि आज 1 लाख 76 हजार 607 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। जिले में 70.03 प्रतिशत बच्चों ने पोलियो की दवाई गटकी। इसके लिए 10 हजार 770 पोलियो वाइल इस्तेमाल में ली गई। उन्होंने कहा कि 9 व 10 दिसम्बर को स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। साथ ही पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को विशेष चैक लिस्ट दी गई है, जो अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर सभी बच्चों को दवा पिलाना सुनिश्चित करेंगें। डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि जिले में पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी नागरिकों ने अभूतपूर्व सहयोग किया। ब्लॉक स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन ने छोटे-छोटे बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर अभियान को सफल बनाया।
0 Comments