The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सूर्यवंशी अनिल चुघ को उत्तर पश्चिमी दिल्ली का जिला मुख्य सलाहकार मनोनीत किया।

 










ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सूर्यवंशी अनिल चुघ को उत्तर पश्चिमी दिल्ली का जिला मुख्य सलाहकार मनोनीत किया।


दिल्ली, 24 जून। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा ने जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ट सूर्यवंशी हंस राज चौधरी की अनुशंसा तथा उत्तर पश्चिमी जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी अरुण भूटानी के अनुमोदन पर संगठन के संस्थापक सूर्यवंशी कमल हांडा की अनुमति व दिशा निर्देशन में सूर्यवंशी अनिल चुघ को उत्तरी पश्चिमी दिल्ली जिला के मुख्य सलाहकार की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है।


नवनियुक्त जिला मुख्य सलाहकार ने संगठन के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूर्यवंशी परमजीत कोचर का आभार जताया है और उनको विश्वास दिलाया है कि जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा व उम्मीद से भी अधिक कार्य करके दिखाऊंगा।


जारीकर्ता : 

सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा

राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी, भारत

मोबाइल नंबर  9896592421

Post a Comment

0 Comments