The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

ऑल इंडिया पंजाबी खत्री कम्युनिटी के राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में किया जा रहा है संगठन का विस्तार

अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी को एकजुट करने के लिए एकजुट होकर किए जाएंगे सार्थक प्रयास: सूर्यवंशी रजनेश बहल

- ऑल इंडिया पंजाबी खत्री कम्युनिटी के राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में किया जा रहा है संगठन का विस्तार









श्रीगंगानगर, 24 दिसम्बर 2024: ऑल इंडिया पंजाबी खत्री कम्युनिटी के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सूर्यवंशी रजनेश बहल ने संस्था उद्देश्यों व गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि ऑल इंडिया पंजाबी खत्री कम्युनिटी का गठन इसलिए किया गया, ताकि अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी में फैली कुरीतियों को दूर किया जा सके तथा समाज का सर्वांगीण उत्थान हो सके। श्री बहल ने कहा कि अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा तथा राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा के नेतृत्व में राजस्थान सहित पूरे भारतवर्ष में संगठन का विस्तार हो रहा है तथा सेवाभावी व्यक्ति ऑल इंडिया पंजाबी खत्री कम्युनिटी से जुड़ रहे हैं, जिससे संगठन को मजबूती मिलने के साथ-साथ समाज लाभान्वित हो रहा है। 

उन्होंने संस्था गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि पूरे समाज को एकजुट करके छोटे-मोटे मतभेदों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। श्री बहल ने कहा कि समाज के युवक-युवतियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए साधन मुहैया करवाने के साथ-साथ समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया जा रहा है। सेवा कार्यों के तहत ऑल इंडिया पंजाबी खत्री कम्युनिटी द्वारा रक्तदान शिविर तथा नेत्र, दंत, मधुमेह, हृदय रोगियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह के लिए भी परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क सिलाई-कढ़ाई व ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के साथ-साथ शिक्षा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि समाज का शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक उत्थान होने के साथ-साथ चहुंमुखी विकास होने से समाज का गौरव और अधिक बढ़ेगा।  

Post a Comment

0 Comments