The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

एसकेडी युनिवर्सिटी में श्रद्धा भाव से मनाया गया वीर बाल दिवस

 एसकेडी युनिवर्सिटी में श्रद्धा भाव से मनाया गया वीर बाल दिवस








हनुमानगढ़ 26.12.2024

श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ में 26 दिसम्बर गुरुवार को सिख धर्म के दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह की धर्म की रक्षार्थ शहादत  को याद करते हुए ऐतिहासिक वीर बाल दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यकम की शुरूआत में आनंद साहिब का पाठ करके अरदास की गई व देग प्रसाद का वितरण किया गया और दशमेश पिता के चारों साहिबजादों की शहादत को नमन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री भक्त नामदेव गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरप्रीत सिंह ने श्री गुरु गोविंद सिंह व उनके चार साहिबजादों सहित पूर्ण वंश का बलिदान एंव धर्म की रक्षा हेतु दी गई शहादत और स्वर्णिम इतिहास के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने धर्म की रक्षा के लिए अपने चारों पुत्रों का बलिदान कर दिया लेकिन मुगलों की दासता स्वीकार नहीं की। गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर श्री गुरु गोविंद सिंह जी व उनके चारों साहिबजादों की जीवनी और शहादत पर प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों को धर्म की रक्षा हेतु सत्य पथ पर अडिग रहने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर चार साहिबजादे ऐतिहासिक फिल्म का बड़े पर्दे पर प्रदर्शन किया गया और विद्यार्थियों को स्वर्णिम इतिहास से अवगत करवाया गया । बीए बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा जैस्मीन कौर ने चार साहिबजादों की  वीरता और शहादत से संबंधित शब्दवाणी प्रस्तुत करके सभी को भाव विभोर किया ।

शिक्षा संकाय अधिष्ठाता प्रो. डॉ. विक्रम सिंह औलख ने बताया कि चार साहिबजादे फिल्म दिखाने का उद्देश्य चार साहिबजादों के स्वर्णिम इतिहास के बारे में बच्चों को अवगत करवाना साथ ही देश व धर्मं के प्रति सम्पर्पण भाव रखते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सीख बच्चों को दी गयी I

इस अवसर पर कुलपति प्रो.डॉ. रामावतार मीणा, कुलसचिव प्रो. आशुतोष दीक्षित, प्रशासक संजीव शर्मा, प्रो. डॉ. रविन्द्र सिंह सुमल, डॉ. सत्यनारायण नाई, प्रो. शिखा रहेजा, विभूति नारायण, डॉ विक्रम मेहरा, डॉ. कुलवंत सिंह, जसवंत सिंह  तथा शिक्षा संकाय से डॉ नीरज दुबे, डॉ कलावती स्वामी, निधि शर्मा, रमन डाबला, सीमा अरोड़ा, नीलम चिलाना, बृजप्रकाश भादू, नवनीत सिंह, जसविंदर सिंह, विजेंद्र कस्वां, प्रदीप कुमार, अजय गोदारा, निर्मल बिश्नोई व रचना शर्मा सहित विश्वविद्यालय के स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहे I  

कार्यक्रम का मंच संचालन मदनलाल शर्मा ने किया I

Post a Comment

0 Comments