The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

वीडियो कॉल से किया औचक संवाद

 वीडियो कॉल से किया औचक संवाद

- एमसीएचएन और प्रसूति नियोजन दिवस पर प्रथम औचक सीधा संवाद कार्यक्रम




हनुमानगढ़। गुरूवार को एमसीएचएन एवं प्रसूति नियोजन दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रथम औचक सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके लिए राज्य, जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को लक्ष्य निदेशालय की ओर से दिए गए थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि इस बार फिजीकल मॉनिटरिंग के साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार सीधे संवाद का नवाचार करते हुए वीडियो कॉल के जरिये मॉनिटरिंग की गई। डॉ. शर्मा ने बताया कि निदेशालय स्तर से गुरूवार को एमसीएचएन और प्रसूति नियोजन दिवस मनाया जाता है और मॉनिटरिंग कर ओडीके ऐप के जरिये रिपोर्टिंग करनी होती है। निदेशालय स्तर से राज्य, संभाग और जिला स्तरीय अधिकारियों को 10-10 केन्द्रों की मॉनिटरिंग वीडियोकॉल के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक समय निर्धारित किया गया। इसकी अनुपालना जिले में भी की गई।
इस कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, आशा कॉर्डिनेटर सहित समस्त बीसीएमओ, बीपीएम ने चिकित्सा संस्थानों पर एएनएम से बात की और वीडियो के जरिये व्यवस्थाएं भी देखी। इसके अलावा वहां उपस्थित लाभार्थियों से भी मिल रहे स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित बातचीत की। डॉ. शर्मा ने बताया कि संवाद के जरिये वीडियोकॉल कर एएनसी जांच, टीकाकरण की जानकारी और उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली गई, जिसकी रिपोर्ट निदेशालय को प्रेषित की गई। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि वीसी के जरिये औचक संवाद के साथ ही अनेक केन्द्रों पर फिजीकल निरीक्षण भी किया गया। 

Post a Comment

0 Comments