*लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक*
*आपसी समन्वय से निर्वाचन कार्यों को समयबद्ध करें पूरा— जिला कलेक्टर*
*जिला कलेक्टर काना राम ने दिए आवश्यक दिशा—निर्देश*
*-मतदाताओं की सुविधा के लिए केंद्रों पर समुचित व्यवस्था की जाए सुनिश्चित*
हनुमानगढ़, 15 मार्च। हनुमानगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अहम बैठक हुई। इसमें निर्वाचन प्रकोष्ठों के कार्यों की प्रगति को लेकर संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारियों को आवष्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में लापरवाही नहीं बरती जाए। सभी प्रभारी आपसी समन्वय से निर्वाचन कार्यों को समयबद्ध पूरा करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के बैठने, पानी, छाया एवं रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाए। मतदाता पहचान पत्र के अलावा मतदान केन्द्र में प्रस्तुत किए जा सकने वाले दस्तावेजों का पोस्टर केन्द्रों के बाहर आवश्यक रूप से लगाया जाए। उन्होंने जागरूकता के संदेशों के प्रचार-प्रसार, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला आइकन के संदेशों का प्रसारण सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, क्लब, व्यापार मंडलों, शैक्षणिक संस्थाओं, औद्योगिक संघों के सहयोग से भी जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा।
बैठक में जिला निर्वाचन शाखा, मतदाता सूची की तैयारी एवं माॅनिटरिंग प्रकोष्ठ, आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत, कार्मिक प्रबंधन एवं मतदान दल गठन, यातायात, प्रशिक्षण, भुगतान, मतदान पार्टियों के ठहरने, मेडिकल, भोजन व्यवस्था, रूट चार्ट, जिला नियंत्रण कक्ष, डाक मतपत्र, होम वोटिंग, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं माॅनिटरिंग प्रकोष्ठ, ई.वी.एम, मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग, सीसीटीवी से निगरानी, मतपत्र मुद्रण, कानून व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा—निर्देश दिए।
बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीणा, स्वीप प्रभारी व जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीलम चौधरी सहित निर्वाचन प्रकोष्ठों के प्रभारी और सहप्रभारी उपस्थित थे।
0 Comments