PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

महंगाई राहत कैंपों में जिले में 4,43,337 पंजीयन हुए


*जिले में महंगाई राहत कैंपों में बढ़ रही भीड़, लोगों में उत्साह*


*महंगाई राहत कैंपों में जिले से 4,43,337 पंजीयन हुए*


*लाभार्थियों को दिए जा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड*




हनुमानगढ़, 1 मई । राज्य सरकार की विशेष पहल पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान आज शनिवार को भी जी भर में लगे रहे। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कैंपों का आमजन भरपूर लाभ उठा रहा है । महंगाई से राहत देने वाली दस योजनाओं के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए जा रहे है । जनप्रतिनिधियों और अधिकारीयों ने आज शुरू होने वाले कैंपों का शुभारंभ किया और गारंटी कार्ड वितरित किए । लोगों में कैंप को लेकर आकर्षण और उत्साह है, हजारों की संख्या में पंजीकरण करवाने लोग आ रहे है ।


*महंगाई राहत कैंपों में जिले में 4,43,337 पंजीयन हुए*


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत आज तक जिले में 4,43,337 पंजीयन हुए । जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों को आयोजन किया जा रहा है । 49 स्थाई राहत कैंपों के साथ साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 7 अस्थाई राहत  एवं नगरीय वार्डो में 8 अस्थाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे है जिसमें लाभार्थियों ने बढ़चढकर पंजीयन कराया। राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया है । आज सभी कैंपों में 10 योजनाओं के 50,063 पंजीयन हुए ।


 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 82,653 पंजीयन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 82653 पंजीयन, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 31028 पंजीयन, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 75565 पंजीयन, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 3986 पंजीयन, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 66310 पंजीयन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 39240 पंजीयन,  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 34903 पंजीयन, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 18721 पंजीयन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8279 पंजीयन हो चुके है । 


*कल यहां आयोजित किए जाएंगे अस्थाई महंगाई राहत शिविर और प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान, स्थाई कैंप लगातार जारी*


कल जिले के हनुमानगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत 6- 8 एलएलडब्ल्यू व अराइयावाली, उपखंड संगरिया की शाहपिनी ग्राम पंचायत में, उपखंड टिब्बी की सलेमगढ़ मसानी व शेराका ग्राम पंचायत में तथा उपखंड पीलीबंगा की कान्हेवाला और उम्मेवाला वाला ग्राम पंचायत में, उपखंड नोहर के मलवाणी तथा जसाना ग्राम पंचायत में, उपखंड भादरा के साहूवाला और जसाना ग्राम पंचायत में, उपखंड रावतसर की धन्नासर और खोड़ा ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांव के संग शिविरों का आयोजन किया जाएगा 


कल नगर परिषद हनुमानगढ़ में वार्ड नंबर 4 के लिए राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय बाईपास रोड नई खूंजा जंक्शन, वार्ड नंबर 23 के लिए मिडिल स्कूल बर्फ फैक्ट्री के पास टाउन, नगर पालिका पीलीबंगा के वार्ड नंबर 6,7 के लिए सामुदायिक केंद्र वार्ड नंबर 6 में, नगरपालिका टिब्बी के वार्ड नंबर 3 के लिए नगर पालिका कार्यालय भवन सभागार, नगर पालिका संगरिया के वार्ड नंबर 3 और 4 के लिए नगरपालिका कार्यालय भवन सभागार, नगर पालिका भादरा के वार्ड नंबर 4,25 और 39 के लिए कृषि उपज मंडी समिति कृषक विश्रामगृह, नगर पालिका रावतसर के वार्ड नंबर 6,7 के लिए महात्मा गांधी विद्यालय वार्ड नंबर 7 में महंगाई राहत शिविर व प्रशासन शहरों के संग शिविर का आयोजन किया जाएगा ।


*सफलता की कहानी*

*प्रशासन गांव के संग अभियान में मिला पालनहार योजना का लाभ, महंगाई राहत कैंपों में मिला 5 अतिरिक्त योजनाओं का लाभ*


 जिले के रावतसर उपखंड के धन्नासर ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग और महंगाई राहत कैंप में  राम कुमार शर्मा को 5 योजनाओं में पंजीकरण का लाभ मिला तथा इसी शिविर के अंदर दिव्यांग अरविंद कुमार जब पालनहार योजना में पंजीकरण करवाने आए तो, उन्हें पालनहार योजना में पंजीकरण के साथ ही महंगाई राहत शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ भी मिला। जिले के ही भादरा उपखंड के साहूवाला में आयोजित प्रशासन गांव के संग और महंगाई राहत कैंप में  देवकी को 8 योजनाओं का लाभ मिला, जिसके लिए वह राज्य सरकार का तहे दिल से आभार व्यक्त करती है ।पीलीबंगा के उम्मेवाला में आयोजित प्रशासन गांव के संग वह महंगाई राहत कैंप शिविर में मनीराम को पांच योजनाओं का लाभ मिला, जिसमें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु पशु बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 1000 रुपए की पेंशन की गारंटी मिली , गारंटी का कार्ड पाकर श्री मनीराम बहुत खुश है तथा उन्होंने कहा कि अब उन्हें मेडिकल बिल के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है

Post a Comment

0 Comments