महंगाई राहत कैंपों में जिले में 3,83,064 पंजीयन हुए
जिले में मंहगाई राहत कैंपों में दिन प्रतिदिन बढ़ रही भीड़, लोगों में उत्साह
*महंगाई राहत कैंपों के पंजीकरण में हनुमानगढ़ जिला लगातार राज्य में द्वितीय, 83,833 परिवारों ने करवाया पंजीकरण*
*निर्धारित लक्ष्य के 16.4 प्रतिशत परिवारों ने करवाया पंजीयन, लाभार्थियों को दिए जा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड*
हनुमानगढ़, 29 अप्रैल। राज्य सरकार की विशेष पहल पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान आज शनिवार को भी जी भर में लगे रहे। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कैंपों का आमजन भरपूर लाभ उठा रहा है । महंगाई से राहत देने वाली दस योजनाओं के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए जा रहे है । कल मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भी महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया और पंजीयन करवाने वाले लाभार्थियों से बातचीत की थी । जनप्रतिनिधियों और अधिकारीयों ने आज शुरू होने वाले कैंपों का शुभारंभ किया और गारंटी कार्ड वितरित किए । लोगों में कैंप को लेकर आकर्षण और उत्साह है, हजारों की संख्या में पंजीकरण करवाने लोग आ रहे है ।
*महंगाई राहत कैंपों में जिले में 3,83,064 पंजीयन हुए*
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत आज तक जिले में 3,83,064 पंजीयन हुए ।
जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों को आयोजन किया जा रहा है । 49 स्थाई राहत कैंपों के साथ साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 7 अस्थाई राहत एवं नगरीय वार्डो में 8 अस्थाई राहत शिविर आयोजित किए गए जिसमें लाभार्थियों ने बढ़चढकर पंजीयन कराया। राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया है । कल रविवार को अस्थाई महंगाई राहत शिविर और प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान, स्थाई कैंपों का अवकाश रहेगा
*आज तक इन योजनाओं में 383064 पंजीयन हुए, आज हुए 48353 पंजीयन*
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 71,735 लाभार्थी, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 71,735 लाभार्थी
मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 27,943 लाभार्थी
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 65,388 लाभार्थी
मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 3286 लाभार्थी
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 57,676 लाभार्थी
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 32,373 लाभार्थी
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 29,684 लाभार्थी
मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 15730 लाभार्थी
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 4300 लाभार्थी
*सफलता की कहानी*
*मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना का लाभार्थी श्री मुस्ताक खां का महंगाई राहत कैंप में हुआ 5 योजनाओं में पंजीकरण*
जिले के उपखंड नोहर के वार्ड नंबर कब 31 निवासी श्री मुस्ताक खां पुत्र आमीन खां को मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत स्कूटी मिली थी, श्री मुस्ताक खान आज महंगाई राहत कैंप में 10 योजनाओं के अंतर्गत पंजीयन करवाने आए थे । श्री मुस्ताक खां ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मदद से मुझे स्कूटी मिली तथा अब मुझे 5 योजनाओं में पंजीकरण का लाभ प्राप्त हुआ है। जिससे मैं बहुत खुश हूं और मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं । रावतसर के भैरुसरी में आयोजित प्रशासन गांव के संग तथा महंगाई राहत कैंप में श्री पवन कुमार को कुल 5 योजनाओं में पंजीकरण का लाभ मिला। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु पशुधन बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, श्री पवन के माता - पिता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पजीकृत हुए । रावतसर के मोधुनगर गांव में आयोजित प्रशासन गांव के संग तथा महंगाई रात शिविर के दौरान श्रीमती कमलेश को 7 योजनाओं का लाभ मिला, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया और कहा कि वह अब मेडिकल बिल के साथ ही, घर के राशन के बिल से भी चिंता मुक्त हो गई है । हनुमानगढ़ के 1 एसटीबी में आयोजित महंगाई राहत शिविर के दौरान श्रीमती हजूरा बीवी को कुल 7 योजनाओं में पंजीकरण का लाभ मिला, जिससे वह बहुत प्रसन्न हुई तथा राज्य सरकार का आभार प्रकट किया ।


0 Comments