PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

श्री अरोड़वंश सभा ने मनाया भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह

 श्री अरोड़वंश सभा ने मनाया भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह


प्रतिभाओं व वरिष्ठ अरोड़वंशियों का हुआ सम्मान, समाज की एकजुटता पर दिया जोर






हनुमानगढ़ टाउन स्थित श्री अरोड़वंश धर्मशाला में आज श्री अरोड़वंश सभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में समाज के बच्चों की उपलब्धियों, प्रशासनिक सेवाओं में चयनित युवा प्रतिभाओं तथा समाज के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अरोड़वंश समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल जुनेजा, अध्यक्ष श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय, हनुमानगढ़ रहे। वशिष्ठ अतिथियों में गिरीश चावला (सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक), जितेंद्र कुमार बठला (जिला शिक्षा अधिकारी – माध्यमिक), समाजसेवी सुमन चावला, खेरायती लाल मदान (अध्यक्ष, श्री अरोड़वंश सभा – जंक्शन) तथा श्रीमती सुनीता भठेजा (एडीपीसी, समसा हनुमानगढ़) शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष रामलुभाया तिन्ना ने की।

समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा श्री अरुट जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर सभा के सचिव सतीश छाबड़ा ने बताया कि यह सम्मान समारोह समाज के उज्ज्वल भविष्य और युवा पीढ़ी के प्रोत्साहन हेतु आयोजित किया गया है।

सचिव ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज के उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले साथ ही हाल ही में आर ए एस में चयनित समीक्षा मिड्ढा व प्रशासनिक सेवाओं में चयनित अरोड़वंशियों का भी विशेष सत्कार किया गया। इसके अलावा समाज सेवा, शिक्षा, सामाजिक नेतृत्व और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री अरोड़वंश सभा के उपाध्यक्ष अजय सुखीजा, कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल मदान,सहसचिव सुभाष जुनेजा, प्रचार मंत्री सुरेंद्र काठपाल ‘काका’, कार्यक्रम संयोजक राजकुमार बवेजा सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में समाज की एकता और आपसी सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक समाज एकजुट नहीं होगा, तब तक सामूहिक प्रगति संभव नहीं है। सभी ने राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र में समाज की मजबूत भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही बच्चों को उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं तथा सामाजिक योगदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री अरोड़वंश सभा द्वारा नए अरोड़वंश धर्मशाला,बृद्धाश्रम के भव्य बिल्डिंग निर्माण के नक्शे को अतिथियों द्वारा जारी किया । अंत मे श्री अरोड़वंश सभा के पदाधिकारियों द्वारा आये हुए अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । धन्यवाद सम्बोधन में श्री अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष रामलुभाया तिन्ना ने सभी अतिथियों,प्रतिभागियों और उपस्थित समाजजनों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य समाज में जागरूकता,  शिक्षा व एकता को मजबूती प्रदान करना है। समारोह का समापन हर्षोल्लास और बधाइयों के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments