PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

शहरी सेवा शिविर दौरान जारी किये जा रहे है पट्टे

 शहरी सेवा शिविर दौरान जारी किये जा रहे है पट्टे, वर्तमान में लम्बित पट्टा आवेदनों की जांच उपरांत जारी किये जावेंगे पट्टे, आयुक्त द्वारा 17 अक्टूबर से पूर्व ऑनलाईन आवेदन किये जाने हेतु की आमजन से अपील। 


परिषद् द्वारा स्ट्रीट लाईट की जांच एवं विशेष रूप से सफाई व्यवस्था करवाने हेतु अधिकारी / कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी। 




पल्स ऑफ़ द नेशन 


श्रीगंगानगर, 07 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद, श्रीगंगानगर द्वारा वार्डवाइज शहरी सेवा शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव द्वारा अवगत करवाया गया कि आमजन जिनके द्वारा पट्टा आवेदन किये जाने है वे अभियान अवधि दिनांक 17.10.2025 से पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर देवें ताकि राज्य सरकार द्वारा शहरी सेवा शिविर 2025 के तहत प्रदान की जा रही छूट का लाभ आमजन को दिया जा सके। पूर्व में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत प्राप्त 69 ए पट्टा आवेदनों की शहरी सेवा शिविर 2025 में जांच की जा रही है तथा जांच उपरांत राज्य सरकार की गाईडलाइन अनुसार मूल आवंटन पत्र से आवेदक चैन पूर्ण होने पर पट्टा जारी करने संबंधी कार्यवाही की जा रही है। जिन आवेदनों में चैन पूर्ण नहीं है, इस संबंध में आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव द्वारा आमजन से अपील की गई है कि आवेदक मूल आवंटन पत्र से चैन पूर्ण कर आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि शहरी सेवा शिविर 2025 के दौरान 69 ए के पट्टे अधिकाधिक जारी किये जा सके। 


लीज होल्ड से फ्री होल्ड के संबंध में निकाय द्वारा पूर्व में लीज पर दिये गये पट्टे की एकमुश्त दस वर्ष की लीज भरवाकर फ्री होल्ड का पट्टा प्राप्त कर सकते है। 69 ए के तहत पूर्व में निर्धारित शुल्क में राज्य सरकार द्वारा 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है व लीज एकमुश्त जमा करवाने पुराने बकाया पर 60 प्रतिशत तक की छूट है जिसकी आमजन को राहत पंहुचाई जा रही है। भूउपयोग परिवर्तन शुल्क में 25 से 50 प्रतिशत तक की छूट राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है जिसका आमजन को लाभ दिया जा रहा है। आज दिनांक तक परिषद् द्वारा कुल 366 प्रकरणों में कार्यवाही पूर्ण कर राशि के डिमाण्ड नोट जारी किये जा चुके है, राशि जमा होने पर पट्टे जारी किये जावेंगे। कुल 70 प्रकरणों में आपत्ति सूचना का प्रकाशन परिषद् द्वारा करवाया जा चुका है जिनकी समयावधि पूर्ण होने पर प्रकरण स्वीकृत कर डिमाण्ड नोट जारी किये जावेंगे। राज्य सरकार की मंशा अनुसार आमजन को भूमि स्वामित्व का पट्टा दिया जावेगा। 


आयुक्त द्वारा अवगत करवाया गया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर श्रीगंगानगर शहर के समस्त वार्डो में लगी हुई स्ट्रीट लाईटों की जांच किये जाने हेतु प्रत्येक वार्ड में अधिकारी / कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। इनके द्वारा आज 07 अक्टूबर को रात्रिकाल में वार्डों में जाकर स्ट्रीट लाईट की जांच जावेगी तथा जांच उपरांत पोल नम्बर, लेण्डमार्क और बंद पड़ी लाईटों की संख्या की सूचना 08 अक्टूबर को प्रातः उपलब्ध करवाई जावेगी। प्राप्त रिपोर्ट अनुसार आगामी कार्यवाही की जावेगी। इसी क्रम में शहर में विशेष रूप से सफाई करवाने, निरीक्षण करने एवं सफाई संबंधी कमी पूर्ति किये जाने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता की वार्डवाइज ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा दीपावली पर्व से पूर्व प्रतिदिन निरीक्षण किया जावेगा इससे सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी और आमजन को राहत मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments