*घग्घर नदी व बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे मंत्री सुमित गोदारा, शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ में*
हनुमानगढ़, 5 सितंबर। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा शनिवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां घग्घर नदी क्षेत्र का निरीक्षण करने के साथ ही बचाव एवं राहत कार्यों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गोदारा बीकानेर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेंगे। यहां 12 से 12:30 बजे तक वे टाउन-जंक्शन रोड स्थित घग्घर नदी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद 12:30 से 1:30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के बचाव एवं राहत कार्यों से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
इसके उपरांत दोपहर 1:30 से 2:20 बजे तक खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2:20 बजे मंत्री गोदारा पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद 2:45 से 3:15 बजे तक समय आरक्षित रहेगा।
मंत्री गोदारा दोपहर 3:15 बजे हनुमानगढ़ से बीकानेर के लिए रवाना होंगे।
__
0 Comments