PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

*भादरा विधायक ने किया अमर सिंह ब्रांच और सिद्धमुख नहर का निरीक्षण, 24 घंटे निगरानी के निर्देश*

 *भादरा विधायक ने किया अमर सिंह ब्रांच और सिद्धमुख नहर का निरीक्षण, 24 घंटे निगरानी के निर्देश*








भादरा, 5 सितंबर। विधायक श्री संजीव बेनीवाल ने शुक्रवार को अमरसिंह ब्रांच नहर एवं सिद्धमुख नहर का आरडी-0 से आरडी-37 तक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर नहरी पट्टों की मजबूती की जांच की और जिला कलेक्टर से भी फोन पर वार्ता कर मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहर पर 24 घंटे निगरानी रखी जाए और पट्टों को और मजबूत करवाया जाए ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।


निरीक्षण के दौरान विधायक श्री बेनीवाल ने नहर की मजबूती के लिए चल रहे कार्यों की सूक्ष्मता से पड़ताल की और संकट की घड़ी में मजबूती से खड़े किसानों से संवाद किया। उन्होंने किसानों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सुझाव भी मांगे। विधायक ने कहा कि यह समय एकजुट होकर विपदा पर विजय पाने का है। शासन-प्रशासन किसानों के साथ मजबूती से खड़ा है और विभागीय अधिकारी अमरसिंह ब्रांच व सिधमुख नहर पर रहकर व्यवस्थाओं की लगातार देखरेख करेंगे।


उन्होंने आमजन से अपील की कि जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक न जाएं और जहां जलभराव अधिक है वहां से सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित हो जाएं। विधायक ने आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जिला कलेक्टर से विशेष कार्यबल गठित कर नहर पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश देने की बात भी कही।


इस मौके पर विधायक ने भादरा उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान, तहसीलदार धर्मेंद्र जांदू और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राहत कार्य में जुटे किसानों की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।


निरीक्षण के दौरान छानी मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश चाहर, दिलावर वर्मा, रघुवीर नैण, श्रेक रतन कासनिया, कुलदीप सहारण, कुलदीप पिलानिया, धर्मपाल मिल, विजेंद्र चौहान, संदीप जाखड़, योगेश चौहा और मंगल लाबा सहित कई किसान मौजूद रहे।

---

Post a Comment

0 Comments