PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

*स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का अग्रसेन भवन से आगाज*

 *स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का अग्रसेन भवन से आगाज*


*17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान* 


*देश में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' का प्रधानमंत्री  मोदी ने किया शुभारंभ*






हनुमानगढ़, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को 8वें पोषण माह के साथ 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' का शुभारंभ किया। जिसका लाइव प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम में जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में किया गया। सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का आगाज किया गया। 


स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा, वहीं राष्ट्रीय पोषण माह 17 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी में यह अभियान आयोजित किया जाएगा, महिलाओं को सशक्त बनाने, किसी भी बीमारी से ग्रस्त महिलाओं को उचित उपचार उपलब्ध करवाने सहित अन्य परामर्श सेवाओं के कार्य इसके तहत किए जायेंगे।


इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने विभिन्न चिकित्सा सेवाओं की स्टॉल का निरीक्षण कर जानकारी ली एवं निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण किया।


इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा राष्ट्र के स्वास्थ्य परिदृश्य में बदलाव लाने के लिए देश भर में समर्पित चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाई जाएगी।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया की अभियान के तहत आयोजित शिविरों में स्त्री रोग, ईएनटी, नेत्र रोग, मधुमेह, दन्त और रक्तचाप की जांच के साथ साथ गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, एनीमिया व टीबी संबंधी जांच, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, आयुष्मान वय वन्दना कार्ड, निक्षय मित्र, स्वयंसेवी पंजीकरण, अंगदान पंजीकरण के साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा।


इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष  प्रमोद डेलू, पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, पूर्व विधायक गुरदीप शाहपिनी, जनप्रतिनिधि अमित चौधरी, एडीएम उम्मेदीलाल मीना, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद यादव, विकास गुप्ता, संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहें। 

__

Post a Comment

0 Comments